मनोरंजन
बॉलीवुड
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन आएँगी नज़र म्यूजिक एल्बम " फिलहाल" में अक्षय कुमार के साथ.

अपनी फिल्मों और रियलटी शाे के जरिए फैन्स के दिलाें पर राज करने वाले खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय अब म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर अक्षय के इस म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' की शूटिंग से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिसमें अक्षय वीडियो की टीम के साथ नजर आ रहे हैं।
_x000D_ _x000D_ नूपुर-अक्षय का यह रोमांटिक गाना जानी ने लिखा है। गाने के सिंगर अक्षय की फिल्म 'केसरी' में 'तेरी मिट्टी' को अपनी आवाज दे चुके बी प्राक हैं। इनके अलावा फेमस पंजाबी सिंगर एम्मी विर्क भी वीडियो में नजर आएंगे। गाने की शूटिंग मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में हुई है। वीडियो का डायरेक्शन अरविंद खैरा ने किया है।
_x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें