-- शहर के आर्टिस्ट वागीश वैभव, ग्रोल्फ व ट्रोन थ्री नजर आ रहे हैं लीड आर्टिस्ट में।

-- ट्रोन थ्री प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर हुआ रिलीज।
राजधानी
जयपुर में हाल ही में शूट हुआ ओरिजिनल इंडी पॉप रोमांटिक सॉन्ग "क्यूँ
ऐसा" को प्रोडक्शन हाउस "ट्रोन थ्री" द्वारा रिलीज किया गया। जिसमें शहर के
मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट वागीश वैभव, ग्रोल्फ व ट्रोन थ्री लीड रोल में
अपनी एक्टिंग स्किल्स को शोकेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सॉन्ग
के लीड आर्टिस्ट ट्रोन थ्री ने बताया कि यह एक लव स्टोरी कॉन्सेप्ट बेस्ड
रोमांटिक सॉन्ग है। जिसको बड़े ही अलग अंदाज में पेश किया गया है। इस सॉन्ग
की पूरी शूटिंग जयपुर में ही की गई है। गाने को होटल, रिसोर्ट, कैफ़े, ओपन
गार्डन जैसी डिफरेंट लोकेशन्स पर फिल्माया गया है। इस गाने को 21 जनवरी को
ट्रोन थ्री प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
उन्होंने
आगे बताया कि इस सॉन्ग के प्रोड्यूसर पूनम व रविश मिश्रा, डायरेक्टर ट्रोन
थ्री, असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रोल्फ, डीओपी रिहान, शिवम, विक्रम, एडिटर
एसएमएफ प्रोडक्शन, सिंगर व लिरिसिस्ट वागीश वैभव, म्यूजिक कंपोजर ट्रोन
थ्री व ग्रोल्फ हैं। सॉन्ग की सपोर्टिंग कास्ट में वी रेक्स, अजय व रितिका
जैन परफॉर्म करते हुए दिख रहे हैं।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें