स्विमिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया एक्टर R माधवन के बेटे ने


फिल्म स्टार आर माधवन के बेटे वेदांत ने एशियन गेम्स की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. 14 साल के वेदांत ने एशियन एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप (Asian Age Group Swimming Championship) में 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में यह पदक जीता. उनके साथ उत्कर्ष पाटिल, साहिल लसकर और शोन गांगुली ने हिस्सा लिया. थाईलैंड की टीम ने गोल्ड मेडल जीता जबकि जापान को कांस्य पद मिला. इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज, आनंद अनिल कुमार और सजन प्रकाश की चौकड़ी ने भारत को पदक दिलाया था.
_x000D_ _x000D_माधवन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे और भारत की कामयाबी के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'इंडिया को एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल मिला. भगवान की कृपा से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वेदांत का पहला आधिकारिक मेडल.' इसके साथ उन्होंने वेदांत व उनके साथियों की फोटो भी पोस्ट की. इसमें वे मेडल के साथ नजर आ रहे थे. माधवन को कई फिल्मी सितारों ने बधाई दी. इनमें अभिषेक बच्चन, अनूप सोनी, रोहित रॉय, राज कुंद्रा सहित कई हस्तियां शामिल थीं. माधवन पहले भी अपने बेटे की कामयाबी का सोशल मीडिया पर जिक्र करते रहे हैं. पिछले साल वेदांत ने थाईलैंड में इंटरनेशनल स्विम मीट में कांस्य पदक जीता था. उस समय माधवन ने लिखा था, 'मेरे और सरिता के लिए गर्व का पल क्योंकि वेदांत ने इंडिया के लिए इंटरनेशनल स्विम मीट में पहला पदक जीता.'
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
_x000D_
_x000D_

सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें