
मात्र 24 घंटे मैं गाना लिखकर, रिकॉर्ड किया और मोबाइल द्वारा बनाई वीडियो
_x000D_
अब लोगों द्वारा मिल रही है सराहना
जयपुर का रैपस्टार सम्राट इस समय जयपुर हिप-हॉप सीन में काफ़ी चर्चित नाम बनता जा रहा है। सम्राट का नया रैप गाना कोरोना वायरस पर देश में जागरुकता के लिए किया गया काफ़ी सराहनीय काम हैं। ऐसे वक़्त मैं इतना बेहतरीन गाना लिखना किसी क़ाबिलियत से कम नहीं हैं। सम्राट ने कोरोना वायरस पर गाना लिखा, अपने घर पर रिकॉर्ड किया और मोबाइल के माध्यम से विडियो बनाई। अब लोगों द्वारा तारिफ़े मिल रही हैं।
_x000D_ _x000D_रैपर सम्राट का ये गाना आप इनके यूटूब चैनल “जयपुरिया हिप-हॉप” पर देख सकते है। सम्राट ने अब तक काफ़ी गाने बनाए है जो इनके यूटूब चैनल पर देखे जा सकते है। रैपस्टार सम्राट जयपुर मैं इस समय काफ़ी उभरता हुआ नाम हैं।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें