फैशन राजस्थान राजस्थान किड्स फैशन वीक सीजन 3 का आयोजन 21 मार्च को by Kapil Raj Mar 11, 2021 114 किड्स, मिस टीन व सुपर मॉम कैटेगरी में कैंडिडेट्स कर सकते हैं पार्टिसिपेट राजधानी जयपुर में मैडस एकेडमी ऑफ फैशन एन्ड स्टाइल, वीनस फिल्म्स एन्ड इवेंट्स द्वारा सिस्का पर्सनल केयर और एजीआई जेवेलर्स के संयुक्त सहयोग से राजस्थान के सबसे बड़े किड्स फैशन इवेंट राजस्थान किड्स फैशन वीक सीजन 3 का आयोजन 21 मार्च को मानसरोवर स्थित विक्टोरिया पैलेस में किया जाएगा। इस इवेंट के फाउंडर डायरेक्टर जेजे कश्यप ने बताया कि यह राजस्थान में होने वाला सबसे बड़ा किड्स फैशन वीक है जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस साल आयोजित होने वाला यह इस इवेंट का तीसरा सीजन है। इस इवेंट के लिए ऑडिशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि किड्स केटेगरी के पार्टिसिपेंट्स का पोर्टफोलियो शूट शुरू हो चुका है। इवेंट में मॉम विद किड्स, किड्स डिजाइनर वॉक, मिस टीन ऑफ राजस्थान व सुपर मॉम ऑफ राजस्थान जैसे डिफरेंट फैशन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।इस इवेंट में किड्स, मिस टीन व सुपर मॉम जैसी तीन केटेगरी में प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सहभागिता के लिए मोबाइल नंबर 8559991071 पर सम्पर्क कर सकते हैं। Topics: Rajasthan Kids Fashion Week सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें . लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें Subscribe for our daily news Related Articles लैक्मे फैशन वीक में अनन्या पांडे बेस्ट शो स्टॉपर रहीं-रुचिका सचदेव श्रष्टि खत्री बनीं मिस पिंकसिटी, योगेश नवलानी को मिला मिस्टर पिंकसिटी सीजन 4 का ख़िताब शीनू दत्ता के फैशन फोटोग्राफी कैलेंडर 2021 की लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन, फिल्म, फैशन व मॉडलिंग जगत की हस्तियाँ करेंगी शिरकत ब्यूटी पेजेंट "जुनून सीजन 3 इंडियाज फैशन आइकॉन" के लिए जयपुर में हुए ऑडिशन
शीनू दत्ता के फैशन फोटोग्राफी कैलेंडर 2021 की लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन, फिल्म, फैशन व मॉडलिंग जगत की हस्तियाँ करेंगी शिरकत