वेस्टर्न लिबास में ग्लैमरस लुक्स के साथ हुआ वीआ मिस एंड मिसेज इंडिया 2020 का आगाज

-- 5 जनवरी को होगा नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "वीआ मिस एंड मिसेज इंडिया 2020" एवं "वीआ इंडिया अवार्ड्स 2020" का भव्य व रंगारंग आयोजन।
_x000D_ _x000D_-- देशभर से आए अवार्डी व मॉडल्स की रैम्प वाक की जुगलबंदी से गुलजार होगी शाम।
_x000D_ _x000D_चमकदार चेहरे, ग्लॉसी मेकअप, वेस्टर्न व रिच कल्चर को रिलेट करते हुए कलरफुल ऑउटफिट्स व बेसिक जूलरी का टचवुड। मौका था राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित स्टारडम रिसोर्ट में फॉरएवर लीव्स द्वारा इसी महीने में आयोजित होने जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "वीआ मिस एंड मिसेज इंडिया 2020" के फर्स्ट लुक लॉन्च का। जहाँ देशभर से आईं 20 से 35 ऐज ग्रुप की मिस व मिसेज केटेगरी की 32 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने स्टाइलिश अंदाज में फोटोशूट कराते हुए इस पेजेंट का लुक लॉन्च किया।
_x000D_ _x000D_ _x000D_ _x000D_शो के इस लुक लॉन्च में मॉडल्स ने खुद का फ्लोरल गाउन, टॉप, टू पीस, मल्टीकलर ड्रेसेज कलेक्शन पहन कर एक्टिविटी में चार चाँद लगाए। इस दौरान शो डायरेक्टर रितिक शर्मा तमोली व रेशमा नायर और शो आर्गेनाइजर हरीश सोनी ने बताया की फर्स्ट लुक लॉन्च के साथ इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट की शुरुआत की गई है। इस लुक लॉन्च को हमने वेस्टर्न थीम से जोड़ा है। समस्त भारत के टैलेन्ट को इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अपनी प्रतिभा दिखाने व करियर बनाने के अवसर मिलेंगे। इसी ही के तहत आज इस लुक लॉन्च एक्टिविटी का आयोजन रखा गया है।
_x000D_ _x000D_इस लुक लॉन्च में मेकअप महेश शर्मा, आरती चौहान, मोनिका हरपलानी व लवीना ओबेरॉय द्वारा प्रेजेंट किया गया। साथ ही उन्होंने बताया की 5 जनवरी को स्टारडम रिसोर्ट में इस नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट का ग्राण्ड फिनाले आयोजित किया जाएगा जहाँ फाइनलिस्ट मॉडल्स के बीच खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा।
_x000D_ _x000D_वहीं दूसरी ओर इसी दिन इस पेजेंट से पहले इसी जगह पर वीआ इंडिया अवार्ड्स 2020 का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें देशभर से प्राप्त हुए 700 नॉमिनेशंस में से सेलेक्ट किये गए 50 व्यक्तियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। जिसमें 10 ब्रांड्स अवार्ड्स व 40 वूमेन एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स दिए जाएंगे। साथ ही कुछ महिलाओं को गोल्डन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा जायेगा। इस मौके पर मिसेज ग्लैम इंडिया आइकॉन 2019, मिसेज टॉप मॉडल राजस्थान 2018 व वीआ की ब्राण्ड एम्बेसडर महिमा यादव उपस्थित रहीं। जिन्होने सभी पार्टसिपेंट्स मॉडल्स को मोटीवेट किया व इंडस्ट्री की बारीकियां समझाईं।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें