कोरोना वायरस: महानिदेश पुलिस जयपुर ने मांगा एन०सी०सी० कैडेट का सहयोग


शारीना बानो
_x000D_
जयपुर: एनसीसी ने कोविड की रोकथाम में मदद के लिए एक्सरसाइज एनसीसी योगदान नाम से एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसमें एनसीसी के वे कैडेट जो 18 साल से अधिक उम्र के हैं, स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगे। उन्हें इस कार्य के लिए सरकार अस्थार्यी रोजगार भी उपलब्ध कराएगी। राज्यों कैडेट को कोरोना हॉटस्पाट पर तैनात नहीं किया जाएगा। वे हेल्पलाइन, राहत एवं खाद्य सामग्री, दवाओं का वितरण आदि करेंगे। एक एनसीसी अधिकारी की देखरेख में 8-20 कैडेट के समूहों को जगह-जगह तैनात किया जाएगा।
देश प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ( COVID-19)संक्रमण को रोकने के लिए इन दिनों पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। इस लॉक डाउन का राजस्थान में बेहद सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। व इसके चलते देख महानिदेशक पुलिस जयपुर ने राष्ट्रीय कैडेट कोर जयपुर के निदेशक को अवगत कराया है कि पुलिस बल की कमी को देखते हुए एन०सी०सी० "सी" सर्टिफिकेट कैडेट धारियों की सेवाएं लिया जाना प्रस्तावित किया है।और कैडेट की जिलेवार सूची मंगवाई है ताकि उन्हे पुलिस के साथ नियोजित किया जा सके।

सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें