जयपुर
राजस्थान
मनोरंजन
जयपुर आइडल सीजन 5 की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, मार्च में आयोजित होगा ग्रैंड फिनाले

देश दुनिया के हर कोने से राजस्थानियों को मिलेगा अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका।
राजस्थानी मूल का कोई भी व्यक्ति कर सकता है पार्टिसिपेट।
राजधानी
जयपुर में विनीत जैन क्रिएशन और हाइवा हैवन रिसॉर्ट्स द्वारा जल्द ही
आयोजित होने वाले स्टेट लेवल सिंगिंग शो जयपुर आइडल सीजन 5 की प्रेस
कॉन्फ्रेंस का आयोजन होटल ग्रैंड उनियारा में किया गया। इस दौरान इस इवेंट
का पोस्टर लॉन्च किया गया और वुडनोट प्रोडक्शन के सॉन्ग "तू है" का टीजर
लॉन्च भी किया गया।
आयोजक
विनीत जैन ने बताया कि हर साल आयोजित होने वाले इस सिंगिंग इवेंट का
उद्देश्य नए सिंगिंग टैलेंट को मंच प्रदान करना व उनको मौका देना है। इस
सिंगिंग इवेंट में राजस्थानी मूल का को भी व्यक्ति भाग ले सकता है। सिंगिंग
कम्पटीशन में दो केटेगरी रखी गई हैं। जूनियर केटेगरी में 6 से 13 और
सीनियर केटेगरी में 14 साल से ज़्यादा वर्ष के बच्चे रजिस्ट्रेशन कर सकते
हैं। फिनाले में जूनियर केटेगरी के विनर को 21000 रुपए कैश प्राइज के साथ
म्यूजिक वीडियो और सीनियर केटेगरी के विनर को 51000 रुपए कैश प्राइज के साथ
म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। आने वाले दिनों में इस
इवेंट के डिजिटल ऑडिशन राउंड्स, थिएटर राउंड, सेमी फिनाले राउंड का आयोजन
किया जाएगा। इवेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मार्च में जयपुर में ही किया
जाएगा। पूरे राजस्थान से पार्टिसिपेंट्स इसमें भाग ले सकते हैं।
पार्टिसिपेंट्स इस इवेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.jaipuridol.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
उन्होंने
आगे बताया कि जयपुर आइडल चार चरणों में आयोजित किया जाएगा, पहले दौर
डिजिटल दौर होगा। जिसमें प्रतिभागी का डिजिटल सिंगिंग वीडियो प्रस्तुत किया
जाएगा। पहले दौर में कुल 100 लोगों का चयन किया जाएगा। दूसरा राउंड भी
डिजिटल होगा, दूसरे राउंड में कुल 50 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा,
जिसमें से 10 का चयन ऑनलाइन वोटिंग के जरिए किया जाएगा। थर्ड राउंड थिएटर
राउंड होगा, जिसमें 15 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिनमें से 5 का चयन
ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर
कल्याण सिंह कोठारी, फरीद साबरी, रंजीत राजवाड़ा, प्रोमिला राजीव व ऋषि
मिगलानी उपस्थित रहे।
इस
इवेंट के फूड पार्टनर सेवन स्काइज कैटर्स, फोटोग्राफी पार्टनर डीएस मीडिया,
आर्टिस्ट एन्ड टैलेंट पार्टनर टीआरपी, म्यूजिक एल्बम पार्टनर केएस
रिकॉर्ड्स, स्कालरशिप पार्टनर एआरएल, मैगजीन पार्टनर शुभ वेडिंग्स व
कल्चर्ड वेडिंग्स, आउटरीच पार्टनर ब्यूटीफुल जयपुर व जयपुर सिटी ब्लॉग्स,
क्लब पार्टनर रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन, डिजिटल पार्टनर नेक्स्ट एड, पीआर व
पब्लिसिटी पार्टनर केपी प्रोडक्शन्स एवं सांगरी इंटरनेट, आउटडोर
एडवरटाइजिंग, पार्टनर एनएस एडवरटाइजिंग, वेन्यू पार्टनर हाइवा तो वहीं
सपोर्टिंग पार्टनर फर्स्ट इंडिया न्यूज़पेपर व फर्स्ट इंडिया चैनल, सिजलिंग
सिजरर्स, ग्रैंड उनियारा व सोगानी ज्वेलर्स हैं।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें