किड फैशन वाक का अगला ऑडिशन 3 जनवरी को होगा आयोजित

राजधानी जयपुर में पॉजिटिव एंड पावरफुल काउंसलिंग एंड मेडिटेशन स्टूडियो द्वारा राजा पार्क स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में ओटीआर 16 रेस्टोरेंट में 3 जनवरी को किड फैशन वाक के अगले ऑडिशन का आयोजन किया जायेगा। इससे पहले भी इस इवेंट का एक ऑडिशन 29 दिसंबर रविवार को सम्पन्न किया गया था।
_x000D_ _x000D_इस ऑडिशन के जूरी पैनल में फिल्म डायरेक्टर फिरोज मिर्जा, ब्यूटी एजुकेटर कशिश मूलराजानी व मॉडल व एक्टर जीशान खान उपस्थित रहेंगे। इस फैशन शो की आर्गेनाइजर भाविषा देवनानी हैं।
_x000D_ _x000D_भाविषा ने बताया की इस किड्स फैशन इवेंट का ग्रांड फिनाले का आयोजन 5 जनवरी को लिट 360 में किया जायेगा। फिनाले से पहले पार्टिसिपेंट्स किड्स मॉडल्स के लिए दो दिन की ग्रूमिंग, पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट, गुड टच व बैड टच सेशन जैसी अन्य एक्टिविटीज का आयोजन किया जायेगा।
_x000D_ _x000D_साथ ही उन्होंने बताया की इस शो का उद्देश्य बच्चों के अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाना और उनको जिन्दगी के हर पड़ाव पर दुनिया के किसी भी डर को फेस करने की शिक्षा प्रदान करना है।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें