
अभी
हाल ही में रुद्रव प्रोडक्शन्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया
कवर सॉन्ग "चाँद से पर्दा कीजिए" दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा
है। यह गाना रिलीज होते ही यूथ में ट्रेंड कर रहा है। इस
गाने के लीड आर्टिस्ट में अदिति शर्मा अपनी एक्टिंग स्किल्स को दर्शाते
नजर आ रही हैं। इस सॉन्ग के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर विकास रुद्रव हैं। सॉन्ग
से जुड़े अनूप चौधरी ने बताया कि यह एक कवर सॉन्ग है, जिसकी शूटिंग जयपुर
की लोकेशंस पर की गई है। इस सॉन्ग को स्टोरी बेस्ड कॉन्सेप्ट में शूट किया
गया है।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें