जयपुर
लाइफस्टाइल
मिस इंडिया ग्लैम 2021 की मिस केटेगरी की विनर व फर्स्ट रनरअप ने विजिट किया पत्रिका गेट

राजधानी
जयपुर में हाल ही में वैशाली नगर स्थित दी हेरिटेज विलेज रिसोर्ट में आरके
इवेंट्स व दी हेरिटेज विलेज रिसोर्ट के सहयोग से "सेफ्टी अपनाओं जीवन
बचाओ" की थीम पर आयोजित हुए तीन दिवसीय नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एंड
मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 2 की मिस केटेगरी की विनर ऋषिका मुदगल व फर्स्ट
रनरअप मुस्कान कामदार ने कल मंगलवार को जवाहर सर्कल स्थित पत्रिका गेट पर
विजिट की। इस दौरान शो आयोजक पवन टांक विनर्स के साथ उपस्थित रहे।
पत्रिका
गेट पर दोनों विनर्स ने फोटोशूट करवाया और स्टाइलिश पोज दिए। ऋषिका व
मुस्कान दोनों ने बताया कि वह इस नेशनल लेवल पेजेंट का हिस्सा बनकर बहुत
खुश हैं तो वहीं खिताब जीतकर हमारी खुशी दुगुनी हुई है।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें