18 से 20 जनवरी को सजेगा जयपुर फिल्म मार्केट,सिनेमा जगत् की हस्तियां करेंगी शिरकत

फिल्मों पर होंगी चर्चाएं, संवाद और बहुत कुछ
_x000D_ _x000D_गैंग्स ऑफ वासेपुर और पान सिंह तोमर के डायरेक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया, असोका, मैं हूं ना के संवाद और वॉर और 2.0 फिल्म के गीत लेखक अब्बास टायरवाला, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, वज़ीर फिल्म के डायलॉग राइटर अभिजीत देशपाण्डे, बाला के लेखक निरेन भट्ट और लाल कप्तान के लेखक दीपक वेंकटेशन, इंद्रनील घोष हिस्सा लेंगे।
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
जयपुर। 12 वर्षों से जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लगातार सफल आयोजन के चलते, राजधानी जयपुर फिल्म नगरी बन चुकी है। जिफ के कुछ कार्यक्रम तो इतने सार्थक रहे हैं, कि इन्हें अब बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता बन पड़ी है। जिफ का ऐसा ही एक हिस्सा है – जयपुर फिल्म मार्केट। जयपुर फिल्म मार्केट का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
_x000D_ _x000D_जयपुर फिल्म मार्केट बनने से राजधानी में पर्यटन, सिनेमा उद्योग और अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ पहुँचेगा। जयपुर फिल्म मार्केट व्यापक पैमाने पर आयोजित होगा, जहाँ 100 से अधिक इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे। अनेक प्रोडक्शन कंपनियाँ और लगभग 200 से अधिक नई फिल्मों और नए प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जाएगा। आपको जानकर अचरज होगा कि जयपुर फिल्म मार्केट के ज़रिए एक ही मंच पर जहाँ कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होंगी, वहीं 21 से ज्यादा मीट्स, वर्कशॉप्स होंगी, जहाँ 25 से ज्यादा वक्ता और विशेषज्ञ दर्शकों से मुखातिब होंगे।
_x000D_ _x000D_जयपुर फिल्म मार्केट फिल्म बनाने वालों के लिए ऐसी जगह है, जहाँ वे फिल्मों के खरीदारों से सीधा मिल सकते हैं। यहाँ उन्हें परिवार जैसा माहौल मिलेगा, जहाँ वे नए सम्पर्क बना सकेंगे। यह एक ऐसा मंच होगा, जहाँ क्षेत्रीय से लेकर अन्तरराष्ट्रीय सिनेमा एक ही छत के नीचे मौजूद होगा।
_x000D_ _x000D_18 जनवरी को होगा उद्घाटन
_x000D_ _x000D_18 जनवरी को 11 बजे उद्घाटन सत्र होगा, जहां अभिनेत्री दीया डे मंच संचालन करेंगी, वहीं जेएफएम डायरेक्टर प्रज्ञा राठौड़ स्वागत भाषण से सत्र की शुरुआत करेंगी। सत्र में सिने जगत के जा ने – माने लोग शिरकत करेंगे।
_x000D_ _x000D_उद्घाटन सत्र की अगली कड़ी में दोपहर 12 बजे जर्नी एण्ड चैलेंज - इंडियन एंड ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री पर अगला सैशन होगा, जिसमें फिल्म फैडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और जाने – माने प्रोड्यूसर टी.पी.अग्रवाल, पद्मश्री डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर शाजी एन. करुन, असोका, मैं हूं ना के संवाद और वॉर और 2.0 फिल्म के गीत लेखक अब्बास टायरवाला और आइनॉक्स के सी.ई.ओ. सौरभ वर्मा अपनी बात रखेंगे। फिल्म मेकर क्षितिज शर्मा और प्रज्ञा राठौड़ सत्र को मॉडरेट करेंगे।
_x000D_ _x000D_दोपहर 1 बजे फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन पर आधारित सत्र होगा, जिसमें शॉर्ट्स टीवी, यू.एस.ए. के प्रमुख कार्टर पिल्चर, आइनॉक्स प्रमुख सौरभ वर्मा, फ़िल्ममेकर गिरीश बॉबी, राधेश्याम पिपावाला, एंड्रयू वायल और फिल्म डायरेक्टर मरीना लिबिक अपनी बात रखेंग।
_x000D_ _x000D_दोपहर के भोजन के बाद इंडस्ट्री डेलीगेट्स के लिए पर्सन टू पर्सन बातचीत के लिए सैशन होगा, जो 12 से 3 बजे तक चलेगा। 2:30 से 3:15 बजे तक फिल्म शूटिंग लोकेशंस और फैसिलिटिस इन राजस्थान पर सत्र होगा, जिसमें 50 से अधिक मलयालम फिल्में बना चुके हरीहरन, पहुना, काजल, झूठा ही सही फिल्मों में अभिनय, लेखन और निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले पाखी ए. टायरवाला, चन्द्रा ट्रिओ सर्विसेज प्रा. लि. से जुड़ी मुद्रिका दोका, APCCF और CWLW से जुड़े अरिंदम तोमर और आर्किओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सुप्रीटेंडेंट आर्किओलॉजिस्ट पी.एल.मीना, फ़िल्मकार सेम विशनु, वेदांती दानी, जोश मेसन और सुंदर चान मौजूद रहेंगे।
_x000D_ _x000D_शाम 4:30 से 6 बजे आइनॉक्स सिनेमा हॉल के ऑडी – 1 में न्यू दिल्ली फिल्म फेस्टिवल की अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी। इसी कड़ी में जयपुर फिल्म मार्केट की ओपनिंग फिल्म फाएव पोईंट वन शाम 6 बजे दिखाई जाएगी।
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
19 जनवरी को होंगे कई विषयों पर संवाद
_x000D_ _x000D_19 जनवरी को सुबह 11 बजे न्यू कॉन्सेप्ट लॉन्चिंग – अलायंस फिल्म मेकिंग फ्रॉम जिफ एंड जे.एफ.एम [अ ग्रुप ऑफ फिल्म मेकर्स विद 100 करोड़ वर्थ] आयोजित होगी। इसी कड़ी में 12 से 3 बजे इंडस्ट्री डेलीगेट्स के लिए पर्सन टू पर्सन बातचीत के लिए सैशन होगा।
_x000D_ _x000D_दोपहर 11:30 बजे ऑडियंस ऑफ 21 सेंचुरी – वॉट दे वॉन्ट इन अपकमिंग फिल्म्स पर सैशन होगा, जिसमें जाने – माने अभिनेता, म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर पीयूष मिश्रा, फिल्म निर्देशक हरीहरन, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, पत्रकार और लेखक तेजपाल सिंह धामा (पद्मावत फिल्म इनके उपन्यास अग्नि की लपटें पर आधारित है), ऑस्ट्रेलिया के फिल्म मेकर मयूर कटारिया अपने विचार रखेंगे। फिल्म मेकर लोम हर्ष मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगे।
_x000D_ _x000D_12:35 बजे राजस्थानी सिनेमा – एन इनविटेशन फॉर न्यू बिगनिंग विषय पर डॉ. राकेश गोस्वामी अपने विचार रखेंगे, जहां मॉडरेटर रहेंगे वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज। 1 से 1:30 बजे तक वॉचिंग फिल्म्स – थियेटर टू मोबाइल, फिल्म प्रमोशन एंड मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी, जिसमें रहेंगे – आइनॉक्स के सी.ई.ओ. सौरभ वर्मा, शॉर्ट्स टीवी यू.एस.ए. के सी.ई.ओ. कार्टर पिल्चर, फिल्म आलोचक अजय ब्रह्मात्मज, एनिमेशन फिल्म डिज़ाइनर धिगमन्त व्यास और फिल्म मेकर नमन गोयल।
_x000D_ _x000D_2 बजे का सत्र ब्रिलिएंट आर्टिस्ट एंड लिरिसिस्ट लाइव होगा, जहां पीयूष मिश्रा और राज शेखर मौजूद रहेंगे। इसी कड़ी में 2:50 बजे शॉर्ट फिल्म्स – वे टू थिएटर आयोजित होगा, जिसमें शॉर्ट्स टीवी की टीम के साथ मीटिंग और डिस्कशन बैठक हॉल में चलेगा। 4 से 5:30 बजे इंटरनेशनल को – प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा, जिसे जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज संचालित करेंगे। इसी कड़ी में 5:30 से 6 बजे सभी नॉमिनेटेड फिल्म मेकर्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
_x000D_ _x000D_20 जनवरी को होंगी कई अहम् विषयों पर चर्चा
_x000D_ _x000D_तीसरे दिन, 20 जनवरी को दोपहर 12 से 1:30 बजे रीज़नल सिनेमा ऑफ इंडिया – टुडे एंड टुमॉरो, डाइवर्सिटी ऑफ इंडिया – रिफ्लेक्शन इन इंडियन सिनेमा सैशन होगा। यहां गैंग्स ऑफ वासेपुर और पान सिंह तोमर के डायरेक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया, वज़ीर फिल्म के डायलॉग राइटर अभिजीत देशपाण्डे, बाला के लेखक निरेन भट्ट और लाल कप्तान के लेखक दीपक वेंकटेशन, इंद्रनील घोष हिस्सा लेंगे। वहीं, फिल्म मेकर गजेन्द्र क्षोत्रिय मॉडरेटर रहेंगे।
_x000D_ _x000D_दोपहर के भोजन के बाद, 2 से 3 बजे वर्ड सिनेमा बाय विमन सैशन होगा, जिसमें तिग्मांशु धूलिया, अभिजीत देशपाण्डे, गुड न्यूज फिल्म की राइटर ज्योति कपूर, डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर और मुम्बई टॉकीज की फाउंडर सीमा देसाई, तेजपाल सिंह धामा और ग्रीस की अभिनेत्री मारिया एलेक्सा और अभिनेत्री पाखी ए टायरवाला अपनी बात रखेंगे।
_x000D_ _x000D_इसी कड़ी में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सफर को पेंटिंग्स और एग्जिबिशंस के ज़रिए प्रदर्शित किया जाएगा।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें