जयपुर
लाइफस्टाइल
देश
ब्यूटी पेजेंट जुनून सीजन 3 का हुआ पोस्टर लॉन्च, 19 फरवरी को जयपुर में होगा ऑडिशन का आयोजन

-- टॉप 3 फाइनलिस्ट मॉडल्स करेंगी अपने स्किल्स को ग्लोबल लेवल पर रिप्रेजेंट।
राजधानी
जयपुर में अप्रैल में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट वीआ मिस
एन्ड मिसेज इंडिया सीजन 2 के लिए रविवार को नासिक स्थित होटल रामा हेरिटेज
में नासिक व आसपास रहने वाले पार्टिसिपेंट्स के लिए ऑडिशन आयोजित किया गया।
जहाँ पार्टिसिपेंट्स ने रैम्प वॉक व डिफरेंट एक्टिविटीज के जरिए अपने
टैलेन्ट स्किल्स को शोकेस किया और जजेस को इम्प्रेस किया।
शो
आर्गेनाइजर हरीश सोनी व हरीश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली एनसीआर ऑडिशन के
लिए 300 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे जिनमें से टोटल 50
कंटेस्टेन्ट्स को सेलेक्ट किया गया। ऑडिशन के बाद तीनों केटेगरी में से 6
कैंडिडेट्स को फिनाले के लिए फाइनल किया जाएगा। ऑनलाइन व ऑफलाइन ऑडिशन्स को
मिलाकर ओवरऑल 45 पार्टिसिपेंट्स को ग्रांड फिनाले के सेलेक्ट किया जाएगा।
सभी फाइनलिस्ट को नेशनल व इंटरनेशनल ग्रूमर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के
द्वारा 4 दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप और 10 लाइफ चेंजिंग सेशंस दिए जाएँगे।
इसके साथ साथ फैशन पोर्टफोलियो शूट, प्रोफेशनल वीडियो शूट, मीडिया
इंटरैक्शन जैसी अन्य एक्टिविटीज भी पार्टिसिपेंट्स को प्रोवाइड की जाएगी।
इस
पेजेंट की इवेंट हेड ममता गर्ग ने बताया कि इस ऑडिशन के लिए ड्रेस कोड
ब्लैक वेस्टर्न था। मॉडल्स की ओवरऑल केटेगरी को तीन सेक्शन में डिवाइड किया
गया है जिसमें मिस, मिसेज गोल्ड (35 वर्ष से कम) व मिसेज क्लासिक (35 वर्ष
से अधिक) केटेगरी शामिल हैं। इस ऑडिशन के बाद देश भर की दस अलग अलग जगहों
पर ऑडिशन कंडक्ट किए जाएँगे। इस पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 11 अप्रैल को
जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस पेजेंट की टॉप 3 फाइनलिस्ट इंटरनेशनल फैशन
प्लेटफार्म पर देश को रिप्रेजेंट करेंगी।
नासिक
सिटी ऑडिशन डायरेक्टर प्रिया चवण हैं। ऑडिशन में स्पेशल गेस्ट मंदाकिनी
पाटिल व प्रचिती पुण्डे रहे। ऑडिशन के दौरान जूरी मेंबर्स के तौर पर वीआ
इंडिया ब्रांड एंबेसडर मंदाकिनी पाटिल, मिसेज इंडिया एम्रेस ऑफ दी नेशन
2019 निष्ठा करकनिस, वीआ मिसेज इंडिया रनर अप 2020 प्रिया चवण, मिसेज
इंटरनेशनल क्वीन दुबई तरन्नुम शेख मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पार्टिसिपेंट्स
के हुनर को जज किया।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें