"आप" के प्रयासों से समस्या का समाधान

कई दिनों से धरने पर बैठी लगभग 100-150 आशा सहयोगनियो को खुले में शौचालय
में जाना पड़ रहा था । वहां मौजूद चल शौचालय श्रतिग्रस्त व बिना पानी के था ।
ऐसे में आम आदमी पार्टी जिला टीम वहां पहुची, उनकी मांगों को समर्थन
देने व सर्दी से बचाव के लिए कंबल-फल देने के साथ साथ दूसरे चल शौचालय के
लिए जिला उपाध्यक्ष विनीत शर्मा द्वारा महापौर सौम्या गुर्जर को संपर्क
किया गया, जिस पर धरना स्थल पर तुरन्त दूसरा सुवस्थित चल शौचालय भेजा गया
और उनकी समस्या का समाधान हुया ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, मालवीय
नगर सचिव पवन शर्मा, एस सी एस टी अध्यक्ष कुमार भरत, आई टी प्रभारी राहुल
सक्सेना, सचिव सतीश सिंह नरुका, राम सिंह, पूजा बाबानी आदि मौजूद थे ।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें