ये बजट कला और संस्कृति के लिए एक उदासीन रवैया वाला बजट है: हनु रोज


जयपुर। राजस्थान रत्न पुरस्कार राजस्थान के काम और कला संस्कृति के मान को बढ़ाएगा. बेहतरीन कलाकारों को सम्मान देना राजस्थान को सम्मानित करना है। ये बजट कला और संस्कृति के लिए एक उदासीन रवैया वाला बजट है। ऊर्जा के साथ साथ बी डी कल्ला जी कला संस्कृति की तरफ भी ध्यान देते तो बजट में ऐसा नहीं होता। जैसे पर्यटन के लिए विश्वेंद्र सिंह जी ने 100 करोड़ का बजट अलग से पास करवाया है। बी डी कल्ला जी को भी अलग से बजट पास करवाने के प्रयास करने
_x000D_
चाहिए थे। मेरे विचार में एक व्यक्ति को एक ही मंत्रालय दिया जाए तो कामकाज ज्यादा अच्छे से होंगे।
हनु रोज
_x000D_
फाउंडर डायरेक्टर
_x000D_
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ)

सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें