

छायण गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ की मारपीट तो दूसरी घटना में गाडीया भिडी आपस में।
- दोनो ही मामलो में देर शाम तक रामदेवरा में थाने में नही दर्ज हुआ मामला,
रामदेवरा।
समीपवर्ती
छायण गांव में सोमवार को एक पार्टी के कार्यकर्ता अपने मतदाताओ को लेने के
लिये गये तो दूसरी पार्टी के कुछ लोगो ने पहले पक्ष पर पत्थर मारे जिसमें
एक युवक नथमल पुत्र आदूराम सुथार घायन हो गया। घटनाक्रम छायण के मतदान
केन्द्र से करीब 7 किमी दूर का बताया जा रहा है। घायल युवक का अस्पताल में
उपचार करवाके पटटी की गई। मारपीट की घटना को लेकर पीडीत पक्ष के लोगो में
भारी रोष है। वही घटनाक्रम को लेकर रामदेवरा थाना प्रभारी दलपत सिह चौधरी
ने बताया कि देर शाम तक रामदेवरा थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नही
हुआ है।
दूसरी घटना क्रम में एक युवक मतदान के लिये
पिकअप में आ रहा था। दूसरे पक्ष के कुछ लोगो ने अपने वाहन से बीच रास्ते
में पिकअप को जोरदार टक्कर मार कर पिकअप को क्षतिग्रस्त कर दिया। ये मामला
भी देर शाम तक रामदेवरा थाने में दर्ज नही हुआ है। रामदेवरा थाना प्रभारी
दलपतसिह चौधरी ने बताया कि दोनो ही मामले मतदान केन्द्र के समीप नही हुए
है। दोनो ही मामलो में कोई रिपोर्ट दर्ज होगी तो कार्यवाही की जायेगी।

सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें