फलसूण्ड थाना अधिकारी ने अपने जन्म दिन पर मास्क वितरण कर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया

जैसलमेर - अपने जन्मदिन पर कुछ अलग करने की चाह आजकल सभी मे नजर आने लगी है। हर कोई अपने जन्मदिन को एक यादगार बनाना चाहता है। ऐसे में आज फलसुंड थानाधिकारी ने भी अपने जन्मदिन पर कुछ नया करने की सोचते हुवे देश मे इस वक्त देश मे चल रहे कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए निषुल्क मास्क का वितरण किया।
_x000D_ _x000D_जानकारी के अनुसार फलसूण्ड थाना अधिकारी देवकिशन जीनगर का आज जन्म दिन होने के कारण उन्होंने अपना जन्मदिन सादगी से मनाने का निर्णय लिया, भामाशाह आईदानसिंह जोधा व लीलाधर ने 121 मास्क राजकीय अस्पताल में आये मरीजो व अन्य लोगों को वितरण कर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी। व अपने घरों में रहने की हिदायत दी।सर्दी,जुकाम,बुखार, खांसी होने पर अस्पताल में जांच करवाने का भी कहा। आईदान सिंह व लीलाधर फार्मासिस्ट ने बताया कि वह निरन्तर 21 दिन तक रोज 121 नि:शुल्क मास्क बाटेंगे। सभी ने थाना अधिकारी को बधाई देकर इस पहल की सराहना की। मास्क वितरण के समय चिकित्सक जीतेन्द्र यादव,विनोद शर्मा,मदन शर्मा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें