जैसलमेर - पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में अनूठी पहल, यातायात पुलिस द्वारा घरों से ना निकालने की अपील

कोरोना वायरस के माॅडल को यातायात कर्मियो को पहनाकर पोकरण, रामदेवरा व लाठी में घूमकर , रामदेवरा व लाठी में प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भी की समझाईष
_x000D_ _x000D_आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिले को लाॅकडाउन किया गया है। उसके तहत शहर जैसलमेर में भी लाॅकडाउन होने के कारण आमजन को घरो में रहने की अपील करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक
_x000D_
जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू द्वारा अनूठी पहल करते हुए हेलमेट का उपयोग करते हुए उसके कोरोना माॅडल तैयार किये गये। जिसको अतिरिक् पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में कस्बा पोकरण में थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्रकुमार मय प्रभारी
_x000D_
यातायात शाखा जैसलमेर निपु कपूराराम मय सउनि निष्चल केवलिया व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह के नेतृत्व में हैड कानि. हरभज, सुमारखाॅ तथा कानि हापाराम द्वारा धारण कर कस्बा पोकरण में गाॅधी चैक, जयनारायण
_x000D_
व्यास सर्किल से मदरसा तक घूमकर आमजन में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं के घरो में रहने तथा लाॅकडाउन की पालना करने, आवष्यकता होने पर घरो से निकलने एवं वाहनों को उपयोग कम करने की अपील की गई तथा आमजन को
_x000D_
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए घरो में जाने से पहले स्वयं के हाथ धोने, दूकानों एवं मेडिकल में जाने पर सोषल डिस्टेन्सिंग की पालना करने की समझाईष की गई। इसके साथ-साथ आमजन से अपील की गई कि वह घरो से कम से कम निकले।
रामदेवरा व लाठी में प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भी की समझाईष
_x000D_ _x000D_इसके साथ-साथ जिले के पुलिस थाना रामदेवरा एवं लाठी में वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा दलपतसिंह, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर निपु कपूराराम मय सउनि निष्चल केवलिया व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह एवं हैड कानि प्रवीणसिंह पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में पुलिस थाना रामदेवरा के क्षेत्र में आये प्रवासी श्रमिकोे के बीच कोरोना वायरस के माॅडल दिखाकर श्रमिकों को कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे अपने को बचाने लिए सोषल
_x000D_
डिस्टेन्सिंग एवं अपने हाथों को हर समय साफ रखने की जानकारी दी गई।
इसी कडी में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाष के साथ टीम द्वारा पुलिस थाना लाठी के क्षेत्र में स्थित विधालय में प्रवासी श्रमिकों के
_x000D_
बीच पहॅूच कर कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे अपने को बचाने लिए सोषल डिस्टेन्सिंग के बारे में जानकारी दी गई।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील
_x000D_ _x000D_जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि सम्पूर्ण विष्व में कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप ले लिया है। जिसके बचाव का बस एक ही तरिका है वह है सम्पूर्ण लाॅकडाउन इसके अलावा ना कोई बचाव है ओर ना ही कोई ईलाज इसलिए आप समस्त लोग अपने घरो में रहे, सोषल
_x000D_
डिस्टेन्सिंग की पालना करे। बाहर आवष्यक कार्यो के अलावा ना निकले। आवष्यक सामान अपने नजदीकी किराना की दूकानो से ले तथा वाहनों को उपयोग कम से कम करे। अपकी सावधानी से ही आपका बचाव है। इसलिए हर समय सावधानी बरते तथा अपना एवं अपने परिवार का ख्याल रखे। प्रषासन एवं पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पालना करे।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें