मोदरान मे 150 मरीजों की आंखे जांची, 15 आपरेशन किया जाएगा

मोदरान @ जगमालसिंह राजपुरोहित
_x000D_ _x000D_स्थानीय राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरु वार को मोदरान निवासी मेतीदेवी पेराजमल रतनपुरा बोहरा व ग्लोबल आई अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबु द्वारा संचालित ग्लोबल नेत्र संस्थान आबुरोड व जिला अन्धता निवारण समिति जालोर के तत्वाधान मे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिवीर का आयोजन किया गया।
_x000D_ _x000D_शिविर में दोपहर तक 150 मरीजो की आंखों की जांच कि गई और 15 मरीजो के आपरेशन के लिए चयन कर ग्लोबल नेत्र संस्थान आबुरोड ले जाकर आपरेशन किया जाएगा वही मरीजो को अस्पताल लाने, ले जाने के अलावा इनकी दवा और खाने पीने का तमाम खर्च भामाशाह व अस्पताल प्रबंधन की तरफ से किया जाएगा।
_x000D_
शिविर में नेत्र चिकित्सक पॉलमी, टीम लीटर पुनमाराम, दीक्षा प्रसाद, रोशनी कुमारी, नितीन कुमार, सूरज ठाकुर, विनोद तातेड, सुरेश व महेश पटेल
_x000D_
आदी ने अपनी सेवा दी। इस मौके पर कई ग्रामीण व मोदरान के चिकित्सालय स्टाफ भी मौजूद थे ।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें