माघ महोत्सव पर काव्य सरिता के साथ हुआ पुस्तक का विमोचन

गेबाराम चौहान।
_x000D_ _x000D_जालोर। भीनमाल के स्थानीय विकास भवन में महाकवि माघ की जन्म जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें एक से बढ़कर एक युवा कवियों ने अपनी रचना प्रस्तुत की। मारवाडी भाषा में अपनी महक जगाते वरदाराम सुथार ने अपनी काव्य रचना में मारवाडी लोक व्यवहार को प्रस्तुत किया। रेवदर से राहुल जोशी ने शाहीन बाग पर 'हमने गाया है जय हिन्द, हम जय हिंद गाएंगे। पुलवामा हमले पर भी अपनी वेदना प्रकट की। श्रृंगार रस के स्थानीय कवि दिनेश वत्सल माली ने 'मैं बनकर बदरा आउ, गोरी तेरे गांव में बरस जाऊं' प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। किशोर नामा ने अपनी ग़ज़ल पर खूब दाद बटोरी। निम्बाराम ने वीर रस से सभी को आकर्षित कर खूब वाहवाही लूटी। रानीवाड़ा से परीक्षित पांडेय ने काव्य रस धारा का संचालन कर वीर रस से ओतप्रोत प्रस्तुति ने खूब समा बाँधा।
_x000D_ _x000D_हुआ पुस्तक का विमोचन
_x000D_ _x000D_मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर संस्कृत के युवा लेखक कपूराराम दर्जी द्वारा रचित पुस्तक 'महाकवि माघ व्यक्तित्व एवं कृतित्व' का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
_x000D_ _x000D_कवि सम्मेलन से पूर्व माघ स्मारक पर सायं काल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहाँ 151 दीपो से दीपमाला प्रज्वलित की गई। कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गईं। फैजे जिलानी विद्यालय के बालको ने राष्ट्र भक्ति से लगाव का गायन की प्रस्तुति दी । एकल विद्यालय रामसीन की दुर्गा ने राजस्थानी नृत्य पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
_x000D_ _x000D_विकास भवन परिसर में माघ कवि की साहित्यिक प्रासंगिकता पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकारों, भामाशाहों सहित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
_x000D_ _x000D_कार्यक्रम संयोजक डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर, अम्बिका शिक्षा समिति एवं महाकवि माघ संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय आह्वान एवं नगरवासियों द्वारा कार्यक्रम में उप खंड अधिकारी अवधेश मीणा, पूर्व विधायक डॉ समरजीत सिंह, पालिका उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, तहसीलदार कालूराम कुम्हार, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सचिदानंद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव अर्चना शर्मा, सी डी पी ओ घेवर राठौड़, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, भामाशाह महेंद्रसिंह राणावत, सम्पतराज अग्रवाल, दिनेश दवे नवीन, जबराराम भाटी, श्रवण सोनगरा, मनीष दवे, हुक्मराज मेहता, पारस घांची, खीमाराम, किशनलाल, लाखाराम, राजू सोलंकी, जितेंद्र सोनगरा सहित सैकड़ो नगर के वरिष्ठ नागरिक सहित हजारो लोग उपस्थित थे।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें