
बालिकाओं एवं परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर चारों नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालोर
19 अक्टूबर। जिले के भीनमाल शहर के एक गांव में घटित दो बालिकाओं के साथ
दुष्कर्म की घटना की पीड़िताओं एवं उनके परिजनों से सोमवार को जिला कलक्टर
हिमांशु गुप्ता मिले तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बालिकाओं के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को घर के बाहर सो रही
दोनों बालिकाओं का कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को
अंजाम दिया गया तथा उन बालिकाओं को घायलावस्था में निकटवर्ती राजपुरा के
पास पहाड़ियों में छोड़ दिया गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तलाश करते
हुए घायलावस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। भीनमाल के एक अस्पताल में
इन दोनों बालिकाओं का उपचार चल रहा है। सोमवार को प्रातः जिला कलक्टर
हिमांशु गुप्ता इन दोनों बालिकाओं एवं उनके परिजनों से मिलने पहुंचे।
उन्होंने चिकित्सकों एवं अधिकारियों से बालिकाओं के स्वास्थ्य के बारे में
विस्तृत जानकारी ली।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें