जालोर
जालोर गऊ रक्षा दल की कार्यकारिणी का विस्तार

जालोर/मोदरान । मंगलवार को जालोर जिला मुख्यालय पर गऊ रक्षा दल जालोर ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया. इस
अवसर पर जालोर जिला प्रवक्ता जितेंद्र प्रजापत ने बताया कि गऊ रक्षा दल
जालोर के जिला अध्यक्ष छगन माली के निर्देशानुसार कार्यकारिणी में विस्तार
कर जिला प्रसारक पद पर ललित दवे , ईदाराम गर्ग जालोर, जिला संगठन पद पर
लालाराम बंजारा को नियुक्त किया गया है तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी
कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिए गए।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें