विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

सायला उपखंड क्षेत्र के मेंगलवा कस्बे डामराणी फार्म हाउस में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन।
_x000D_ _x000D_सायला- मेंगलवा नगर के डामराणी फार्म हाउस में भामाशाह समाज सेवी कान्तिलाल गेबाजी डामराणी उतम चंद /खुशाल चंद जी डामराणी परिवार मेंगलवा द्वारा विशाल निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा अध्यक्षता विकास अधिकारी आवड़दान चारण विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मादा राम, अमृतलाल दहिया C I सांचोर लंदन के डॉ कें जैन, व्याख्याता वगताराम चौधरी, सरपंच केरा राम राणा, ग्राम सचिव जामताराम मेघवाल आबुरोड की टीम व उनके डॉक्टर विनित कुमार, छगन लाल सुथार, सभी अतिथियों के हाथों से गुरुदेव के चरणों में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा ने भामाशाह कांतिलाल डामराणी और उतम चंद डामराणी को सदैव अच्छे नेक कार्य करवाने की शुभकामना आंखो के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की।
_x000D_ _x000D_वही भामाशाह समाज सेवी कांतिलाल डामराणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे ऐसे कार्य करवाने में अच्छा सुकून मिलता है और आगे भी गुरुदेव के आशीर्वाद से ऐसे कार्य करवाते रहेंगे वही सबका धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। लंदन के डॉक्टर के. जैन सर अपने उद्बोधन में कहा कि मेरी जन्मभुमि सायला होने से मेरा यहाँ के लोगों से काफी लगाव है मै चाहता हूँ मेरे यहां के लोगों की सेवा करु। डॉ विनीत आशीष ग्लोबल आई हॉस्पिटल तलहटी आबूरोड ने बताया आज लगभग 157 मरीज जांच करके चश्मा एंव दवाई वितरण की और उचित इलाज के लिए जालोर रेफर किया 15 मरीजो का नैत्र ऑपरेशन के भर्ती किया। शिविर में मरीजों के लिए निशुल्क खाने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था भी भामाशाह की तरह से कि गई।
_x000D_ _x000D_इस मौके पर जैन मनोहरमल , खुशाल चंद जैन, भवरलाल जैन, पुखराज जैन, रतन चंद जैन, पुर्व सरपंच स्वरूप चंद जैन, तिलोक चंद जैन, डायालाल जैन, मांगाराम मेघवाल, चन्द्रा राम मेघवाल, सौपा राम सुथार, धुसा राम परिहार, हरसन परिहार, डूंगर सिंह भाटी ,पुष्पकांत खत्री , मंच संचालन ईश्वर इंडियन व मंच विशेष सहयोग साहब सिंह मदेरणा ने किया! वही जैन व सभी समाज के भाई बंधु ग्रामवासी मौजूद रहे।
_x000D_ _x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें