जालोर
बासडाधनजी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह आयोजित

स्वागत नवनिर्वाचित पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों कमी नहीं रखने का दिलाया भरोसा
मोदरान
के निकटवर्ती बासडाधनजी में आज जसवंतपुरा पंचायत समिती के जिला परिषद
जालोर के वार्ड संख्या 25 से क्षेत्र के बासडाधनजी से विजय प्रत्याक्षी
श्रीमती सुखीदेवी धर्मपत्नी शिवनाथ सिंह राजपुरोहित के द्वारा गांव में
स्थित श्री वोवेशवरी माताजी मंदिर पर रविवार को पंचायतीराज चुनाव के तहत
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन एवं धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया
।
समारोह में आहोर
विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ,भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी, सुमेरपुर विधायक
जोराराम कुमावत, जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा, पुर्व जिला प्रमुख
बन्नेसिंह गोयल, आरएलपी जिला अध्यक्ष महेंद्रसिंह बालावत, धना राम
राजपुरोहित, सावलाराम देवासी, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, विमला
चौहान प्रधान जसवंतपुरा, नारायणसिंह राजपुरोहित प्रधान जालोर, भैरुमल
चारण, रमेश रावल, सावलाराम पुरोहित शैतानसिंह भुतेल, मोदरान के पुर्व
सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित, सहित भाजपा के सैकडो कार्यक्रक्ता व
पदाधिकारीयो ने शिरकत की ।
समारोह में नवनिर्वाचित पंचायत समिति जिला
परिषद सदस्य श्रीमती सुखी देवी ने आमजन का आभार जताया । समारोह में विधायक
छगनसिंह राजपुरोहित ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनहित के कार्यों को
प्राथमिकता देते हुए पंचायत समिती के सभी गावों मे विकास के हर कार्यो को
बनाने की हमारी ओर प्राथमिकता दी गई है । समाजसेवी शिवनाथसिंह राजपुरोहित
ने जनता को धन्यवाद करते हुए आमजन के हितों में सदैव सहभागी रहने का
आश्वासन दिया।
इस मौके पर जालोर जिले के सभी भाजपा
पदाधिकारीयो व कार्यक्रताओ का माला साफा व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित
किया गया और स्वरुचि भोजन का भी आयोजन किया गया।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें