आलवाड़ा में सरपंच चौधरी ने जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट वितरत किए

मोहन आलवाड़ा
_x000D_ _x000D_सायला- ग्राम पंचायत आलवाड़ा में कोरोना महामारी को देखते हुए सरपंच के द्वारा जनसहयोग से गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन साम्रगी के पैकेट वितरित किए गए जिसमे 5 किलो गेहु का आटा 1किलो चावल 500 ग्राम दाल 500 ग्राम सरसो तेल 200 ग्राम हल्दी 200 ग्राम मिर्ची 1 थैली नमक जरूरतमंद व गरीब परिवारो को उपलब्ध करवाए गए इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सावला राम चौधरी दलपतसिंह ईरा राम चौधरी रामाराम चौधरी वाला राम दूदा राम मोहन मेघवाल कपुरा राम मेघवाल भी ने मास्क व सरकारी नियंम का पालन करते हुए कार्य किया सरपंच प्रतिनिधि सांवला राम ने कहा कि हमारे पंचायत में कोई भी व्यक्ति इस लोक डाउन में भूखा नही रहना चाहिए यदि किसी जरूरतमंद को जरूरत हो तो हमे आप फोन कर सकते हैं ग्राम पंचायत आलवाड़ा के सरपंच व भामाशाह जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा में हमेशा तैयार है।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें