जालोर
धानसा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

मोदरान/धानसा।
निकटवर्ती
गांव धानसा में मंगलवार को एकल अभियान अंचल भीनमाल ग्राम स्वराज मंच
द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती एकल अंतरराष्ट्रीय सप्ताह युवा दिवस के
उपलक्ष में अंचल भीनमाल के संच मोदरान के ग्राम विद्यालय धानसा के राजीव
गाँधी सेवा केन्द्र धानसा से नशा मुक्ती रैली निकाल कर हर्षोल्लास के साथ
मनाया गया ।
इस अवसर पर
हनुमान मंदिर से होकर डाकघर से होते हुए अंबाजी मंदिर व बस स्टेण्ड से होते
हुए पुरे गाँव मे रैली निकाली गई। पुरे गाँव मे जागरूकता रैली से
जागरुकता का संदेश दिया व जिस मे बच्चो ने भाग लिया गया ।
कार्यक्रम
मे संच प्राथमिक शिक्षा प्रमुख मोदरान अमृतलाल सिंघल ने बताया कि स्वामी
विवेकानंद के सपनों को भारत बनाना है विवेकानंद की जीवनी को हम सबको उनकी
बातों को हमारे जीवन में उतारना चाहिए तथा हमेशा नशे से दूर रहना है तथा
दूसरो को नशे से बचाना चाहिए अंचल अभियान प्रमुख रमेश कुमार ने राम मंदिर
संग्रहण निधि के बारे में बताया इस दौरान मुख्य अतिथि उपसरपंच लालसिंह व
भामाशाह भीखाराम माली, भारताराम देवासी, ग्रामीणजन गोपाल सिंह चैनसिंह,
मोमताराम विक्रम सभी आचार्य भाई बहिन व ग्रामीण उपस्थित रहे।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें