पत्नी ने बढ़ाया हौंसला, तो 38 साल में पहली बार रक्तदान करने पहुंचे

रक्तदान करने के बाद बोले पुष्कर, अच्छा लगता है
_x000D_ _x000D_जयपुर. शहर के ब्रह्मपुरी में रहने वाले पुष्कर राज अग्रवाल ने अपनी 38 साल की उम्र में पहली बार रक्तदान किया और रक्तदान करने के बाद उन्होंने भी वही कहा, जो और रक्तदाता कहते है कि अच्छा लगता है। जी, हां अग्र युवा शक्ति के सक्रिय कार्यकर्ता पुष्कर राज अग्रवाल ने पहली बार रक्तदान किया। शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था द्वारा विद्याधर नगर के सेक्टर सात में स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। जिसमें शहर की सक्रिय सामाजिक संस्था अग्र युवा शक्ति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था।
_x000D_ _x000D_इस बार अग्र युवा शक्ति की सदस्या रेणू अग्रवाल ने अपने पति पुष्कर राज को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया और पहली बार उनका रक्तदान करवाया। इस शिविर में कई ऐसे लोग पहुंचे थे। जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। संगठन के सौरभ गोयल ने बताया कि पुष्कर राज अग्रवाल संगठन के सक्रिय सदस्य थे। इसलिए उनके द्वारा पहली बार रक्तदान करने पर ना केवल पुष्कर राज का, बल्कि उनकी पत्नी रेणू का विशेष सम्मान किया गया। पुष्कर राज अग्रवाल ने बताया कि वे अब अपने परिचितों, रिश्तेदारों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर सुनिल रिंगस्या, मनोज अग्रवाल, दीपक डेरेवाला, कृष्णा गोयल, अंकुर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रूचि गोयल, रूचिका अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिता गर्ग, ममता अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रेखा रिंगस्या, सुनिल बंसल, सुनिता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, राखी अग्रवाल, हिमांशी अग्रवाल, तनु अग्रवाल, सौरभ गोयल, शुभ्रा अग्रवाल आदि मौजूद थे।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें