जालोर
आकोली में 11 गांव मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता समापन


जालोर/ मोदरान के निकटवर्ती आकोली गांव के सियाणा मुख्य
मार्ग पर खेल मैदान पर चार दिविसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह
आयोजित हुआ इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 11 गांव की मेघवाल समाज के
क्रिकेट प्रेमियों एव धुरंधर खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपना दमखम मैदान
पर दिखाया इस मौके पर समापन समारोह में वी आर परमार कनिष्ठ अभियंता विद्युत
विभाग बागरा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहीए।
परमार
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे वी आर परमार ने जितने वाली टीम धानपुर
को विशेष तौर पर जीत की बधाई दी एवं नए साल का श्रम कदम में सारा उप विजेता
टीम के देलदरी को भी हार के बाद जीत का मंत्र दिया।
मैदान
में जीत व परिणाम की बातें होती है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहीए।
उसके लिए स्मपूर्ण टीम साथी वह आयोजन कमेटी वह भामाशाह सभी को बधाई दी ।
आयोजक
ललित कुमार अध्यापक आकोली की और से कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा
विद्युत विभाग लाइनमैन बुर्ज मोहन सैनी, मनोहर डामोर, एवम पुलिस कांस्टेबल
दीपाराम हर समय मुस्तैद रहे।
इसी
प्रकार मोदरान के आशापुरी माताजी खेल स्टेडियम ग्राम मोदरान में भी 5
दिविसिय 18गांव मेघ परगना मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन
किया गया इसका समापन समारोह में सोमवार को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ । इस
अवसर पर विजेता टीम सेरना उप विजेता रेवतड़ा रही और जिन्हें स्मृति चिन्ह व
विजेता कप देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक के अमृता
मेघवाल के प्रतिनिधि पति बाबूलाल मेघवाल रहे विशेष अतिथि वि आर परमार
कनिष्ट अभियंता , रमीला मेघवाल पूर्व प्रधान रानीवाड़ा, भवानी सिंह
राजपुरोहित , युवा समाजसेवी भामाशाह ललित कुमार अध्यापक आकोली, ब्रजमोहन
सैनी आकोली बाकरोड सरपंच जेताराम मेघवाल , रमेशकुमार डांगी , उत्तम कुमार
डांगी, बंदाराम पारंगी, मेवाराम पत्रकार, हिम्मताराम बौद्ध, ओटाराम मेघवाल,
किरण भीनमाल प्रधान, विरमा राम दहीया,अमृतलाल दहीया, लीला देवी ,डायाराम
चौहान रमीला मेघवाल रानीवाड़ा पुर्व प्रधान आदि समाज के विभिन्न भामाशाह ने
स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गांव के
भामाशाह भवानीसिंह राजपुरोहित द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में
प्रत्येक 6 सिक्स लगाने वाले सभी खिलाड़ियों को आकर्षक इनाम दिया गया ।
इस
दौरान मेघवाल समाज के कमेटी बंधुओं ने भामाशाह भवानी सिंह राजपुरोहित का
आभार व्यक्त किया। वही सभी आगंतुकों को साफा माला व स्मृति चिन्ह व बाबा
साहेब अम्बेडकर की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।

सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें