जोधपुर
जालोर
भगत की कोठी- साबरमती एक्सप्रेस व जोधपुर -पालनपुर डेमू लोकल गाड़ी बंद होने से यात्रियों को बढ़ेगी परेशानी

जोधपुर मंडल के समदड़ी, भीलड़ी रेलखंड के यात्रियों को जीरो बेस समय सारिणी में बहुत बड़े बदलाव से यात्रियों को होगी भारी परेशानी
जगमालसिंह राजपुरोहित
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान/जालोर।
जोधपुर-भीलडी रेल मार्ग पर चलने वाली भगत की कोठी (जोधपुर) से साबरमती
(अहमदाबाद) एक्सप्रेस ट्रेन व जोधपुर- पालनपुर डेमु ट्रेन को रेलवे बोर्ड
ने कम ऑक्यूपेंसी बताकर रद्द कर दिया है वही दुसरी ओर ट्रैन संख्या
22483/84 जोधपुर ग़ांधीधाम सुपरफास्ट ट्रैन के ठहराव भी जोधपुर से भीलड़ी के
बीच 300 किलोमीटर तक लूनी, समदड़ी, मोकलसर, मोदरान, रानीवाड़ा, व धनेरा
स्टेशनों के ठहराव भी (कम आय ) ऑक्यूपेंसी बताकर ईन स्टेशनो के ठहराव
हटाने के जो आदेश जारी किए हैं जिससे यात्रियों में रेल विभाग के प्रति घोर
रोष प्रकट कर रहे है जोधपुर मंडल के समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में पिछले कई
सालों से यात्री अहमदाबाद से जोधपुर के सायंकालीन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन
की मांग कर रहे हैं लेकिन रेलवे दूसरी तरफ जो यात्री ट्रेने चल रही थी
उसको भी बंद कर दिया है जिससे क्षैत्र के कई यात्री संगठनों ने ट्रैन
संख्या 14819/20 को जोधपुर से शाम को 4 बजे चलाने की कई बार से मांग कर रहे
थे लेकिन कोई सुनवाई नही होने के कारण इस ट्रेन को यात्री भार नही मिला और
अब इसको बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया है। पिछले कई सालों से समदड़ी
भीलड़ी रेलमार्ग के यात्री देश व राज्य की राजधानी दिल्ली, जयपुर के लिए
सीधी ट्रैन की मांग कर रहे हैं फिर भी आज़ादी के 77 साल बाद भी जालोर जिले
से जयपुर व दिल्ली के लिए एक भी सीधी ट्रैन की सुविधा नही होने से
यात्रियों को बहुत भारी परेशानी उठानी पड़ रही है आईआरसीटीसी 2020 की
मीटिंग बंगलुरु में एक प्रस्ताव बना था कि जयपुर से जोधपुर को चलने वाली
हाइकोर्ट एक्सप्रेस 22477/78 का विस्तार जालोर तक होने की सहमति बनी थी वो
भी हकीकत में कागज़ों में भी बंद पड़ी है
जोधपुर से
अहमदाबाद के लिए रात्रिकालीन ट्रैन की मांग केन्दीय जल संसाधन मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावत साहब ने भी इस ट्रेन की मांग जोधपुर मंडल प्रबंधक से
की है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नही
अगर रेलवे
बोर्ड ट्रैन संख्या (14803/04) को प्रितिदिन चलाई जाए तोह यात्रियों व
रेलवे विभाग को भी फायदा होगा जिस ट्रैन का समय यात्रिहित के अनुकूल नही था
उस ट्रैन को बंद कर देंगे जिससे यात्री संघठनो में भारी रोष व्यापत है और
अभी एक नया आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी किया है जिससे यात्रियों को बहुत बड़ा
नुकशान होगा
रेलवे बोर्ड
ने समदड़ी- भीलड़ी रेलखंड की समस्या को अगर दूर नही दुर किया तो कई संगठनों
द्वारा कभी भी बड़ा आंदोलन हो सकता है।दिसंबर 2020 की नई समय सारिणी में
समदड़ी, भीलड़ी रेलखंड में बहुत ही बदलाव होने की संभावना बनी है एक दिसंबर
2020 को जीरो बेस समय सारिणी में हो सकता है ।
ट्रैन संख्या 14819/20 साबरमती एक्सप्रेस रद्द कर दी है अब यह ट्रेन नही चलेगी
ट्रैन
संख्या 22483/84 जोधपुर से ग़ांधी धाम ट्रैन के ठहराव लूनी, समदड़ी, मोकलसर,
मोदरान, रानीवाड़ा व धानेरा ,स्टेशन से हटा दिए हैं अब यह एक्सप्रेस ट्रेन
जोधपुर से सीधी जालोर व भीनमाल ही रुकेगी बाकी किसी भी स्टेशन पर नही
रुकेगी
ग्रामिण यात्रियों ने बताया कि जोधपुर मंडल के
समदड़ी भीलड़ी रेलखंड पर ट्रेनों का बहुत अभाव होने के बावजूद भी रेलवे
भगत की कोठी- साबरमती ट्रैन 14819/20 को रेलवे विभाग ने बंद करने का आदेश
जारी कर दिया है वही दूसरी तरफ इस खंड के लूनी, समदड़ी, मोकलसर, मोदरान,
रानीवाड़ा व धनेरा स्टेशन पर से जोधपुर ग़ांधीधाम 22483/84 के ठहराव हटाने
के जो आदेश जारी किए हैं जिससे गरीब बीमार मरीजों, व्यापारीयों आदी
यात्रियों के लिए जो लोकल डेमु ट्रेन चलती थी उसको भी बंद करके एक्सप्रेस
ट्रेन की जो योजना रेलवे विभाग ने जो बनाई है जिससे यात्री संगठनों व
यात्रियों में भारी रोष व्याप्त है और आने वाले समय मे रेलवे को देखने को
मिल सकता है और जनता जल्दी ही उग्र जन आंदोलन करने को मजबूर होगी
वही
यात्री संगठनों ने बताया कि अगर जोधपुर से अहमदाबाद रात्रि कालीन इंटरसिटी
ट्रैन वाया समदड़ी, जालोर,मोदरान,धनेरा, भीलड़ी , पाटण होकर चलाई जाए और
सुबह जल्दी अहमदाबाद पहुँच जाए तो दक्षिण भारत को जाने वाली नवजीवन
एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों से मिलान हो जाएगा व अहमदाबाद से सुबह 9 बजे
जोधपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाए इसी मार्ग से अगर रेलवे
विभाग के द्वारा नई ट्रैन चलाई जाए तो रेलवे विभाग को बहुत ही अच्छा
यात्रीभार मिलेगा व रेलवे के राजस्व में भी इज़ाफ़ा होगा
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें