जोधपुर
लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई का 2 साल का कार्यकाल होने पर दी बधाई

सांगरी टाइम्स
लूणी
विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस
कार्यकर्ताओं लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनके निवास स्थान पर
मिलकर पुष्प माला पहनाकर बधाई दी सवाई सिंह राजपुरोहित चावण्डा ने बताया की
लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने कोरोना की विकट परिस्थितियों में
किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया सरकार व भामाशाह के सहयोग से पूरे
विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में स्वयं जाकर खाद्य किट वितरित
किए ओर चावण्डा अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था की। वही श्रवणसिंह
सिसोदिया लुणावास खारा ने बताया लूणी क्षेत्र की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
सेवाओं की कड़े इंतजाम किए l विकास के भी नए आयाम स्थापित किए लूणावास खारा
से विष्णू नगर तक नवीनीकरण डामरीकरण करवाने झंवर से लूनावास खारा तक
वित्तीय स्वीकृति दिलवाने हेतू, भान्डू से फीच,बुझावड़ से रोहिल्ला
कल्ला,गंगाणा से झंवर तक, जानादेशर से मेहराम नगर सहित कई सड़को की वितीय
स्वीकृति दिलवाने पर आभार जताया साथ ही धवा में पीएससी को सीएचसी में
क्रमोन्नत करवाने हेतु झंवर सीएचसी में चिकित्सक व लूणावास खारा उप
स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम लगवाने हेतु भी आभार व्यक्त किया ।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें