जोधपुर
बालिका दिवस एवं बालिका शिक्षा पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

पाल/जोधपुर। स्थानीय विद्यालय एम डी सारण उच्च माध्यमिक विद्यालय पाल की 100 बालिकाओ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के तत्वावधान मे राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल रैली मे भाग लिया ।साथ ही विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना कार्यक्रम मे संविधान की उद्देशिका/प्रस्तावना का वाचन किया गया । तथा कक्षा 10,11,12 के विद्यार्थियो ने " बालिका दिवस एवं बालिका शिक्षा " पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता मे भाग लिया। इस अवसर पर निदेशक श्रवण राम सारण ,संस्था प्रधान सीमा चौहान, व्याख्याता भंवर मालवीय, कंचन चारण, मनोज पणिया गणेश सारण उपस्थित रहे।
_x000D_ _x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें