जोधपुर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रेली

भिकमकोर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं
ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालकर
किसान आंदोलन का समर्थन किया| राष्ट्रीय लोकतांत्रिक
पार्टी के सयोजक हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार 5 फरवरी को संपूर्ण
राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च
के आह्वाहन पर भिकमकोर के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किया
किसान आंदोलन का समर्थन|
भिकमकोर के कार्यकर्ताओं ने
बताया कि देश के अन्नदाताओ के मान-सम्मान और स्वभिमान की इस लड़ाई में
हमने सुप्रीमो के निर्देशानुसार आज भिकमकोर गांव में 50 ट्रैक्टर के साथ
ट्रैक्टर मार्च निकालकर किसानों का समर्थन किया और हम किसानों के हक और
अधिकार की लड़ी में सदैव तत्पर रहेंगे| इस दौरान
कार्यकर्ता सोहन पूनियां भिकमकोर, चूनाराम भाखर, भीखाराम पूनियां, स्वरुप
पूनियां, मोतीराम पूनियां, मुरली पूनियां, रेवत भाकर, कानाराम बेनीवाल,
चूनाराम पूनियां, कैलाश, विश्नाराम, लक्ष्मण, जलाराम, ओमप्रकाश, चौलाराम
आदि सैकड़ों आरएलपी कार्यकर्ता मौजूद रहे |
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें