श्रीराम अस्पताल में भर्ती नाबालिग से नर्सिंग कर्मी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया रेप

जोधपुर@माधुसिंह गोरा
_x000D_ _x000D_शहर से बेहद शर्मसार (Shameful) करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक निजी अस्पताल (Private hospital) में इलाज करा रही नाबालिग बच्ची (Minor girl) के साथ अस्पताल के आईसीयू में तैनात नर्सिंगकर्मी (Nursing worker) ने बेहोशी का इंजेक्शन लगा उससे रेप (Rape) किया. वारदात के बाद पीड़िता की पिता ने नागौरी गेट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है.
_x000D_ _x000D_जिले के ओसिया इलाके से एक नाबालिग बच्ची का इलाज कराने के लिए उसके परिजन जोधपुर में महामंदिर स्थित श्रीराम अस्पताल लेकर आए थे. विषैला पदार्थ खा लेने के कारण बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी. इसके चलते उसे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कर लिया गया. आरोप है कि आईसीयू में तैनात श्याम बिश्नोई ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया. पीड़िता ने इस बारे में परिजनों को बताया. इस पर पीड़िता के पिता ने नागौरी गेट थाने में आरोपी नर्सिंगकर्मी श्याम बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
_x000D_ _x000D_मामला दर्ज होने के बाद नागौरी गेट पुलिस ने आरोपी श्याम बिश्नोई को पोस्को एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी जबर सिंह ने बताया कि आरोपी श्याम बिश्नोई को अदालत में पेश किया गया, वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. पुलिस शनिवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान दर्ज करवाएगी.
_x000D_ _x000D_उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों टोंक जिले में ऐसी ही शर्मसार करने वाली वीभत्स वारदात सामने आई थी. वहां एक ट्रक चालक ने अपने ही गांव की 6 वर्षीय मासूम से रेपकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी ने हत्या के लिए मासूम के स्कूल बेल्ट से ही इतना जोर से गला दबाया कि उसकी आंखें बाहर आ गई थी.
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें