जोधपुर
मोकलावास में दुसरे चरण 50 बीघा गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्घा गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त

संवाददाता किरण राजपुरोहित
जोधपुर/ मोकलावास : कामधेनु
सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने बताया कि कामधेनु सेना
और मोकलावाल गौचर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा दिये गये ज्ञापन पर एक्शन लेते
हुए राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा दूसरे चरण में क़रीब 50 बीघा
गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई इस दौरान हल्का पटवारी,ग्राम सेवक,पुलिस
ज़ाब्ता राजीवगांधी थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ,नायब तहसीलदार,नरपतसिंह
राठोड़,देवीसिंह चौहान,बाबूलाल दवां,मोहनसिंह राठोड़,दिलीप गहलोत,महेन्द्र
गहलोत,श्यामसिंह राठोड़ तथा कामधेनु_सेना व मोकलावास_गौचर_बचाओ_संघर्ष
समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अब जल्द ही
ग्रामवासियों को मौजुदगी में सींमाकन करवाकर पक्के मुटाम करवाकर बबूल
झाड़ियाँ हटाकर चारागाह विकसित करने के लिए कार्यवाही चालु की जायेगी।

सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें