हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती के दरगाह पर पेश एकता की चादर

रिपोर्टर: किरण राजपुरोहित
_x000D_ _x000D_जोधपुर। शहर -ए - आफताब हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती (र.अ. ) के 117 वे उर्स के मुबारक मौके पर एकता की जश्ने चादर शरीफ का आयोजन 19 फरवरी को हुआ। उर्स के मौके पर जोधपुर संभाग भर के जायरीन शिरकत की।
_x000D_ _x000D_हिन्दू मुस्लिम एकता जश्ने चादर शरीफ कमेटी के सदर यासीन नवाज खान चिश्ती ने जानकारी में बताया कि शहर -ए - आफताब हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती (र अ ) के अवल ख़लीफ़ा पीर मोहम्मद अयूब सुलेमानी चिश्ती की रहनुमाई में पिछले 50 वर्षो से शुरू की गई यह कौमी एकता की चादर इस वर्ष भी बड़े ही अदब व् एतराम के साथ शहर -ए - आफताब हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती (र.अ. ) मज़ार पर पेश की पेश की गई। चादर पेश कर जायरीन देश की उन्नति , खुशहाली व अमन शांति की दुआएं मांगी गई। सदर ने बताया कि इस जश्ने चादर शरीफ का आयोजन मुख्य आयोजन बाद नमाजे जौहर महफ़िल - ए - शमा (कव्वाली ) से शुरू होगा। जिसमे देश के नामी कव्वाल अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। इसके पश्चात कौमी एकता में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले शहर के प्रबुद्ध जनों का दस्तारबंदी कर सम्मान किया गया।
_x000D_ _x000D_कार्यक्रम सयोजक सरफराज नवाज चिश्ती ने जानकारी में बताया की जश्ने चादर शरीफ का कारवां सामुदायिक हॉल प्यारी मियां चौक गुलजार पूरा से शुरू हुआ जो नई सड़क, घंटाघर साईकल मार्केट, हाथीराम का ओड़ा , बंबा मोहल्ला होते हुए हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती (र.अ.) की दरगाह शरीफ पहुंचा। जहां पर चादर पेश की गई।जश्ने ए चादर शरीफ के जुलूस का जगह-जगह राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनो व् समाज सेवियो द्वारा स्वागत किया जायेगा । कौमी एकता की जश्ने चादर शरीफ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों जायरीनों के संभाग भर से शिरकत की।जिसके मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने भी अपनी माकूल व्यवस्थाएं कर ली है।
_x000D_ _x000D_वही बुधवार रात को दरगाह कमेटी की तरफ से उल्लेखनीय सेवाओ के लिए पत्रकारिता क्षेत्र में इम्तियाज अहमद,अफरोज पठान,दानिश खान,मो आमीन,तसलीम खिलज़ी, शेरुदीन खान,प्रदीप सोनी,यासीन खान,साजिद खान सहित कई पत्रकारों का सम्मान किया गया।
_x000D_ _x000D_इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह,एसीपी राजेश कुमार,एसीपी साइबर क्राइम नूर मोहम्मद,उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप कुमार सहित कई प्रशासन से जुड़े लोगों का भी सम्मान किया गया।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें