
जयपुर। एफसिया फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड्स ने पहला ऐसा
प्लेटफार्म बनाया हैं जहां पर कोरोना वारियर्स की कम्युनिटी डेवलप की गई
हैं। इस कम्युनिटी में हर एक जगह से वो कोरोना योद्धा हैं जिन्होंने कोविड
19 के दौरान बहुत ही अच्छा कार्य करके मानवता और देश के लिए इस बीमारी के
लिए लड़ने के समय में और गरीबों के लिए जो कार्य किये हैं, उसके लिए उनकी
प्रोफाइल बना कर डिस्प्ले किया है। जिसके लिए हर व्यक्ति को उसका टाइटल
सर्टिफिकेट मिला हैं लेकिन द रियल सुपर हीरो अवार्ड्स 2020 सिर्फ चयनित
लोगो को मिले हैं।
एफसिया के फाउंडर एस्ट्रो राज ने बताया कि यह इंडिया
का बहुत बड़ा इस तरह का पहला प्लेटफार्म है जहां लोगों को उनके काम को
नेशनल लेवल पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जाता है और काम को सराहा जाता
है। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम लोगों
द्वारा किये गए उनके सराहनीय कार्य को जन जन तक पहुचाते हैं।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें