इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स ऑनलाइन किड्स फोटो कॉन्टेस्ट का रिजल्ट घोषित, यह रहे विजेता

-- सौम्या सोनी फर्स्ट, शास्वत सिंह सेकेंड व रणवीर सिंह थर्ड रैंक के साथ बने विनर्स।
_x000D_ _x000D_जयपुर। राजधानी में ए इन्फिनिटी टेकओवर्स द्वारा इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स ऑनलाइन किड्स फोटो कॉन्टेस्ट की शुरुआत 1 मार्च को की गई थी जिसमें 5 देशों से 100 शहरों के 8000 से अधिक बच्चोँ ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से तकरीबन 2400 बच्चों का चयन किया गया।
_x000D_ _x000D_इस फोटो कॉन्टेस्ट व इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स के फाउंडर डायरेक्टर अनूप चौधरी ने बताया कि इस कांटेस्ट को हमारी उम्मीद से ज्यादा प्यार व सपोर्ट मिला है। सभी बच्चे व उनके माता पिता इस एक्टिविटी से जुड़कर काफी खुश नजर आए। इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से कोरोना व लॉक डाउन जैसी निराशाजनक स्तिथि में बच्चों के टैलेन्ट को ग्रूम करने और क्रिएटिव चीजों में एंगेज रखने का सफल प्रयास किया गया है।
_x000D_ _x000D_इस कॉन्टेस्ट की वोटिंग लाइन्स 29 अप्रैल तक खुली थीं। सबसे ज्यादा पोस्ट रीच व लाइक्स की रैंकिंग के आधार पर बच्चों को को विजेता घोषित किया किया गया है। इस कांटेस्ट में ऑल इंडिया रैंकिंग में सौम्या सोनी ने पहला, शास्वत सिंह ने दूसरा और रणवीर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही नाश्वा अमीना, लाडोबानी पटेल, मानस अग्रवाल, रियांश पायक, वंशिका सोमानी, हर्ष राज लकी, रौद्री गर्ग, अनमोल, संभव, ममता, तमन्ना और हनविक चाहर भी विजेता रहे।
_x000D_ _x000D_अनूप चौधरी ने आगे बताया कि इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने वाले विनर किड्स को पाँच लाख तक के गिफ्ट हैंपर्स एवं टॉप 10 में सेलेक्ट हुए किड्स को पीपल चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कुछ सेलेक्टिव किड्स को आने वाले फैशन शो में पार्टिसिपेट करने का मौका दिया जाएगा।
_x000D_ _x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें