
-- मॉडलिंग के साथ साथ कई एनजीओ के साथ मिलकर कर रहीं हैं महिला सशक्तिकरण व सामाजिक बदलाव कार्य
_x000D_
_x000D_
जयपुर। वुमेन एम्पावरमेंट को फ्रंट फुट पर लाने के मैसेज के साथ इंटरनेशनल लेवल के अवॉर्ड शो "एम्पॉवरिंग वुमेन अवॉर्ड्स 2020" के सीजन 1 का आयोजन माय राजस्थान कॉन्सेप्ट, राहत ऐड फाउंडेशन, डिज़ाइनर पूजा मोटवानी व लक्स कोजी हर के संयुक्त तत्वाधान द्वारा सोमवार को जयपुर में टोंक रोड स्थित एस्टेरिया लाउन्ज में किया गया। जिसमें कई डिजर्विंग प्रोफाइल्स को अवार्ड व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड इवेंट में जयपुर शहर की मल्टी टैलेंटेड पर्सनॅलिटी ज्योति ठाकुर को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
ज्योति सोशल एक्टिविस्ट व मॉडल हैं। ज्योति कई सारे एनजीओ से जुड़ी हुईं हैं और सामाजिक बदलाव के कार्यों में हमेशा आगे रहती हैं। साथ ही ज्योति अभी हाल ही में आयोजित हुए ब्यूटी पेजेंट मिस दीवा राजस्थान की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। ज्योति ने बताया की इस अवॉर्ड को पाकर वह बहुत ज्यादा खुश हैं और इसके लिए वह इस अवॉर्ड शो की फाउंडर पूजा मोटवानी का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं। ज्योति ने आगे बताया की 18 साल की इस छोटी सी उम्र में यह अवॉर्ड अपने नाम करना व बाकी के क्षेत्रों में अपने आप को इन्वॉल्व रखना बहुत मायने रखता है।
_x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें