लाइफस्टाइल
देश
मिस्टर एन्ड मिस इंडिया व वुमेन बिजनेस टायकून अवार्ड की पोस्टर लॉन्च सेरेमनी का हुआ आयोजन

-- जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस, देश भर का टैलेन्ट एक्स्प्लोर होगा एक मंच पर।
राजधानी
जयपुर में शनिवार को वैशाली नगर स्थित मैडस अकेडमी में वीनस फिल्म्स एन्ड
एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित होने वाले अपकमिंग नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट
मिस्टर एन्ड मिस इंडिया एवं वुमेन बिजनेस टायकून अवार्ड का पोस्टर लॉन्च
किया गया। जिसमें फैशन व लाइफस्टाइल इंडस्ट्री के लोगों ने शिरकत की।
आयोजक
जेजे कश्यप ने बताया कि यह हिंदुस्तान का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट है।
जिसमें देश भर से लड़के व लड़कियां पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इस पेजेंट का
आयोजन देश विदेश में होने वाले फैशन पेजेंट की मेगा थीम के जैसा होगा।
पेजेंट में नए टैलेंट को मौका देने के उद्देश्य के साथ राजस्थान के अलावा
देश के अन्य शहरों में भी ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस पेजेंट में
देश के कोने कोने से नामचीन डिजाइनर्स अपने खूबसूरत कलेक्शन को शोकेस करते
हुए नजर आएंगे।
पोस्टर
लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान आयोजक जेजे कश्यप के साथ साथ हरीश तहिलियानी,
पवन टांक, शुभम चक्रवर्ती, सुल्तान सिंह शेखावत, कोमल अलोरिया, राकेश
बंजारा, देवेश आहूजा, मनीष मन्दावत, रोहित खत्री, जुंजाराम थोरी, कपिल राज
सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें