
गोटन(दिनेश कड़वासरा): कस्बे
के अमर शहीद भीरमाराम खोखर की प्रथम पुण्यतिथि पर गोटन के युवाओं ने शाम
को कैंडल मार्च जलाकर शहीद स्मारक पर शहीद को याद किया। परशुराम सेना गोटन
अध्यक्ष दिलीप सिखवाल ने बताया कि शहीद भीरमाराम खोखर ने देश की रक्षा के
लिए अपने प्राणों की निस्वार्थ भाव से आहुति दी है उसको हम नही भुला सकते।
आज अगर हम सुरक्षित है तो देश के वीर सपूतों के कारण है, देश के जवान दिन
रात अपने प्राणों की परवाह किए बगैर हम सभी की सुरक्षा करते है। युवा रमेश
शर्मा ने बताया कि शहीद ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है जिसे हम कभी
नहीं भूल सकते। इसलिए हम कैंडल प्रज्ज्वलित कर शहीदो को याद करते हैं। ताकि
शहीदों के परिवार का हौसला बढ़ा रहे। कैंडल मार्च में गोटन के युवाओं ने
बढ़चढ़ कर शहीद को कैंडल प्रज्ज्वलित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।।।।
कैंडल प्रज्ज्वलित में जयप्रकाश लामरोड, प्रवीण सिखवाल, सुमेर भाटी,पवन
सर्वा, नेपाल वैष्णव, कमल सेन उपस्थित रहे।।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें