विधानसभा के अनुभाग अधिकारी अनिल पारीक सेवानिवृत्त

_x000D_ _x000D_
जयपुर। विधानसभा सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत अनिल पारीक की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को यहां विधानसभा में एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी । विधानसभा के कार्यकारी सचिव दिनेश कुमार जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में पारीक को साफा पहनाया एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए आशा व्यक्त की कि पारीक अपने अनुभवों से समाज को लाभान्वित करेंगे । विधानसभा सचिव ने पारीक के सुदीर्घ एवं स्वरस्थ जीवन की कामना की । सचिवालय के विभिन्नक कर्मचारी संघों की ओर से स्मृति चिन्हं एवं उपहार भेंट किये गये। बचत एवं साख सहकारी समिति की ओर से अनीता शर्मा ने जमा राशि का चेक भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गादास मूलचन्दानी ने किया ।
_x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें