एनजीओ आशा की किरण की ओर से गरीबों को वितरित किये गए उपहार

गरीब बच्चों, बुजुर्गों व मददगारों का बने सहारा
_x000D_ _x000D_काली अँधेरी रात, रूह कंपा देने वाली ठंड और सड़क पर सोकर अपनी जिन्दगी बिताने वाले बेसहारा लोग।कुछ ऐसा ही मंजर दिखाई देता है राजधानी जयपुर के कई इलाकों में जहाँ कुछ लोगों के पास में ना तो अपना सर छुपाने के लिए छत है और ना ही इस भयंकर सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े व अन्य संसाधन।
_x000D_ _x000D_इन गरीबों व बेसहारा लोगों के इस दर्द व पीड़ा को समझते हुए सामाजिक क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे शहर के एक एनजीओ आशा की किरण द्वारा बीती रात को करधनी, कालवाड़ व आस पास के अन्य इलाकों में खुली सड़क एवं फुटपाथ पर सोकर अपनी ज़िन्दगी काट रहे बच्चों व बुजुर्गों के लिए कम्बल, रजाई, शर्ट, पैंट, जैकेट व सर्दी बचाव से सम्बंधित इत्यादि जरुरत की चीजों का बिना किसी स्वार्थ के सेवा भाव के साथ में वितरण किया गया। एनजीओ से जुड़े सदस्यों ने बताया की आगे भी इस तरह का कार्य आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा। इस मौके पर विजय कुमावत, उमेश कुमावत, राज सिंघल, प्रेम वर्मा, राकेश यादव, हुक्माराम, मदन शर्मा, अर्जुन यादव, जे पी चौधरी, प्रेम कुमावत, निर्मल, श्रवण, प्रदीप उपस्थित रहे।
_x000D_ _x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें