आयकर विभाग व पुलिस अधिकारी बन अज्ञात लोगों ने की रिवोलवर की नोक लूट

(कैलाश सिंह राजपुरोहित)
_x000D_ _x000D_
_x000D_
करीबन डेढ घण्टे तक ली घर की तलाशी, फिर दिया घटना को अंजाम
सिवाना - कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात लोगों ने रात करीबन आठ बजें घर में खाना खा रहे पुर्व वार्ड पंच हरिश मेहता पर आयकर विभाग व पुलिस अधिकारी बनकर पाचं अज्ञात लोगों ने रिवोलवर व चाकू की नोंक पर हमला कर लूटमार व डकैती को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार स्थानीय मौचीयो का वास निवासी हरीश मेहता के घर रात्री आठ बजे खाने खाते वक्त अज्ञात पांच लुटेरों ने घर में जबरन प्रवेश कर अपने आप को आयकर विभाग व पुलिस अधिकारी बताकर मकान की तलाशी लेने का कहकर घर के अन्दर रखी तिजोरी घरेलू सामान कमरों में पडे़ सामान की जांच कर उसमें रखी 19 ग्राम सोने की चैन, 15 ग्राम सोने का टुकड़ा, आधा किलो चांदी का टुकड़ा व 12 हजार रुपये कैश लेकर अन्य सामान की बरामदी हेतु हरीश से मारपीट शुरू कर और गहने व रोकड़ रूपये के बारे में पुछताछ की। हरीश कुमार के मना करने पर उन्होंने एक सिल्वर कलर की रिवोलवर व चाकू पिडीत के कनपटी पर रखकर अन्य किमती गहने व रूपये देने हेतु दबाव बनाया और उसके साथ करीबन आधा घंटे तक मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। व पुलिस को सुचना नहीं देने हेतु धमकाकर जान से मारने की धमकी दी। करिबन डेढ़ घण्टे तक घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। शाम को पुलिस को सुचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
_x000D_ _x000D_इनका कहना है --
_x000D_ _x000D_" मेरे साथ पांच अज्ञात लोगों ने रिवोलवर व चाकू की नोक पर हमला किया। मेरे घर से 19 ग्राम सोने की चैन, 15 ग्राम सोने का टुकड़ा, 1/2 किलो चांदी का टुकड़ा व 12 हजार रुपये कैश अपने साथ ले गए।
_x000D_ _x000D_ "हरीश मेहता"
_x000D_
पीडित पक्षकार
उपखंड मुख्यालय पर लुटमार,मारपीट व डकैती की कई वारदातों पिछले तीन - चार माह के दौरान हुई है लेकिन पुलिस की नाकामी की वजह से अब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है.! जिससे स्थानीय निवासियों में खौफ व भय का वातावरण व्यापत है -
_x000D_
"महेश कुमार नाहटा"
_x000D_
श्री व्यापार संघ अध्यक्ष सिवाना
"पुलिस ने 458,384,379,143,323 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है "
_x000D_
दाऊद खां
_x000D_
थानाधिकारी सिवाना
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें