राजस्थान में 17, 22 और 29 जनवरी को होंगे पंचायती राज चुनाव, संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू

जयपुर: पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा हो गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि प्रदेश की 9171 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव करवाया जाएगा. प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को, दूसरे चरण का 22 जनवरी को और उसके बाद तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा. साथ ही 18, 23 और 30 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे.
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
तीन चरणों में होंगे चुनाव:
_x000D_ _x000D_पहले चरण में 3691 पंचायतों में 36047 पंच चुने जाएंगे. इसकी लोक सूचना 7 जनवरी को, नामांकन 8 जनवरी को 10.30 से 4.30 बजे तक, 9 जनवरी को नाम वापसी की जा सकेगी. उसके बाद 17 जनवरी को वोटिंग के बाद मतगणना की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के बाद उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को किया जाएगा.
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू:
_x000D_ _x000D_वहीं दूसरे चरण में अधिसूचना 11 जनवरी, नामांकन 13 जनवरी 10.30 से 4.30 बजे तक, नामांकन जांच 14 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक. उसके बाद दूसरे चरण का मतदान और मतगणना 22 जनवरी को जाएगी. इसके बाद तीसरे चरण में अधिसूचना 18 जनवरी को जारी होगी. उसके बाद नामांकन 20 जनवरी 10.30 बजे से 4.30 बजे तक, नामांकन जांच 21 जनवरी को, नाम वापसी 21 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक फिर उसके बाद तीसरे चरण के लिए मतदान 29 जनवरी को किया जाएगा और फिर मतगणना होगी. पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू होगी.
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
अधिकतम खर्च सीमा तय:
_x000D_ _x000D_राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें