राजस्थान
गोटन पुलिस की अनोखी पहल को देखकर लोग हुए भावुक

गोटन(दिनेश
कड़वासरा): वैसे तो खाकी आए दिन अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है
लेकिन कई बार अपने अच्छे कामों से जनता का दिल भी जीत लेती है। ऐसा ही एक
बार फिर से दिल को जीतने वाला काम किया है गोटन पुलिस ने। इसकी वजह से चारो
और वाहवाही हो रही है।
गोटन थाने की पुलिस ने अनोखी पहल के साथ धर्म के रीति-रिवाज
निभाएँ। गोटन पुलिस थानाधिकारी अशोक बिस्सू और थाने के पूरे स्टाफ ने थाने
के बाहर चाय की थड़ी लगाने वाले कमल शर्मा की बेटी और बेटे की शादी में
मायरा(भात) भरकर अनोखा धर्म निभाते हुए मानवता का परिचय दिया है। ऐसी पहल
देखकर पूरे क्षेत्र में गोटन पुलिस थाने के थानाधिकारी सहित पूरे स्टाफ के
इस मायरा भरने की प्रशंसा हो रही हैं। गोटन पुलिस थानाधिकारी अशोक बिस्सू,
एएसआई श्रवण चौधरी, हैडकांस्टेबल हड़मानराम, कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल
रामरतन, कॉन्स्टेबल श्रवण, कांस्टेबल पृथ्वीराज सहित स्टाफ मौजूद रहा।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें