जयपुर - हाल ही में फ़िल्म इंडस्ट्री में सुसाइड के कई
मामले सुर्खियों में रहे है । इस मुद्दे पर जागरूकता के लिए शक्ति फ़िल्म
प्रोडक्शन और हेल्प इंडिया ऑनलाइन के बैनर तले शार्ट फ़िल्म फर्स्ट अटेम्प्ट
का निर्माण किया गया,फ़िल्म का पोस्टर विमोचन जयपुर कर हैवा हैवन रिसोर्ट
में एक कार्यक्रम के अंतर्गत किया तथा साथ ही मूवी का ट्रेलर भी रिलीज़ किया
गया । पोस्टर लौंन्चिंग में इस फ़िल्म के प्रोडूसर अंबालिका शास्त्री,
रिंकु सिंह गुर्जर, डॉ पवन पारीक, डॉ जगदीश पारीक है तथा को-प्रोडूसर
अरविन्द बत्रा और करिश्मा हाडा फ़िल्म के डायरेक्टर ममतेश कुमार और
असिस्टेंट डायरेक्टर कशिश तथा इस मूवी में अपना अहम् योगदान देने बाली
स्टार कास्ट फ़िल्म के मुख्य किरदार फैद खान, चारुल टिंगोरिया, आर्यन
गोस्वामी, आमिर, गणेश चौधरी, पी सी शर्मा सभी ने मिलकर मूवी का पोस्टर
विमोचन किया तथा ट्रेलर लौंन्चिंग की
मूवी के
प्रोडूसर ने बताया की वो इसी तरह के सामाजिक मुद्दों पर आगे भी कई फिल्मो
का निर्माण करेंगे और ये फ़िल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर सबको देखने के
लिए मिलेगी ।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें