
_x000D_ _x000D_
जयपुर। राजस्थान राज्य सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को रीपा संस्थान में हुआ। इस अवसर पर रीपा संस्थान के निदेशक भगत ने सभी प्रतियोगितायों का परिचय लिया । सबसे पहले वॉलीबाल खेल का प्रारम्भ हुआ। वॉलीबॉल में ग्रुप ए व सी में से गु्रप सी विजयी रहा। इसके कप्तान जेठू सिंह थे। वहीं ग्रुप बी और डी में से ग्रुप डी विजयी रहा। इसके कप्तान रतन प्रकाश लाम्बा थे। यह खेल-कूद प्रतियोगिता 4 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित होंगे। इसमें सभी प्रशिक्षु अधिकारी एवं रीपा कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर संस्थान की अतिरिक्त महा निदेशक शैली किशनानी एवं अतिरिक्त निदेशक प्रशासन डॉ.बी.सी बघाल भी उपस्थित थे।
_x000D_ _x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें