राजपुरोहित समाज रमणीया द्वारा प्रेमसभा आयोजित


सिवाना :- कस्बे के निकटवर्ती रमणीया में राजपुरोहित समाज द्वारा ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति तुलछाराम जी महाराज के सान्निध्य में प्रेमसभा का आयोजन किया गया! प्रेमसभा में ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति तुलछाराम जी महाराज के आने पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया! पांडाल में मौजूद भक्त भाविकों को आशीर्वाद देते हुए ब्रह्मधाम तीर्थ के गादीपति तुलछाराम जी महाराज ने कहा कि आपस में प्रेमभाव के साथ सब रहेगें तभी हमारा कल्याण होगा!
साथ ही आपसी प्रेम से ही भवसागर को पार लगाया जा सकता है। प्रेम सभा में पधारे सभी संतों का स्वागत किया गया! इस अवसर पर सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ,सरपंच डूंगरसिंह, वाल सिंह राजगुरु, ठाकुर भगवान सिंह, नरपतसिंह, मांगीलाल ,पारस मल , गेब सिंह, ,बाबूसिंह विजराज, लाल सिंह, रामसिंह, रणजीत सिंह , मदन सिंह , मगन लाल, बहादुर सिंह , श्याम सिंह सहित समाज बंधु मौजूद रहें! मंच संचालन कृष्णपाल सिंह व नाथूसिंह द्वारा किया गया।

सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें