अगर आपके भी WhatsApp पर आता है यह फ़र्ज़ी मैसेज तो इस पर यकीन कर न दे अपनी डिटेल्स

_x000D_ _x000D_
वॉट्सऐप हर स्मार्टफोन यूज़र के लिए तो सबसे पसंदीदा मैसेजिंग ऐप में से एक है ही. वॉट्सऐप बहुत तेज़ी से फेक मैसेज, फिशिंग अटैक और स्पैम मैसेज का ज़रिया बनता जा रहा है.यही वजह है कि घोटालेबाज इसे लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. आजकल वॉट्सऐप पर एक फर्जी मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूज़र्स को मुफ्त में जूते देने का दावा किया जा रहा है. स्कैमर्स के भेजे गए मैसेज में एडीडास के जूते फ्री दिए जाने की बात के साथ एक लिंक भी दिया गया है. जालसाज यूज़र को मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं, जो कि मैलिशियस लिंक होता है, जिससे कि यूज़र के पर्सनल डेटा को खतरा हो सकता है.
_x000D_ _x000D_ एडीडास की तरफ से 700 जोड़ी जूते
_x000D_
हमारी सलाह है कि अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आता है, जिसमें 70वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए एडीडास की तरफ से 700 जोड़ी जूते और 7000 T-Shirt देने की बात कही जा रही है, तो उस मैसेज पर यकीन ना करें और ना ही दिए गए लिंक पर क्लिक करें. ऐसे ज़्यादातर मामलों में इस तरह के लिंक पर क्लिक करने पर फेक वेबसाइट खुल जाती है, जिसमें यूज़र्स से उनकी पर्सनल डिटेल मांगी जाती है. वेबसाइट असली लगे और लोगों को मैसेज पर यकीन हो जाए इसके लिए फर्जी वेबसाइट यूज़र के पैर का साइज़ भी पूछती है.
_x000D_
_x000D_
_x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें