
इंडियन
एंपायर स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले आगामी महीने में वेब सीरीज स्कूल
स्कैण्डल शूट की जाएगी। कहानी के पहले सीजन में 6 एपिसोड शामिल है सीरीज
में कई कलाकार अपना डेब्यू करेंगे साथ ही कई कलाकार जो पहले ही एंटरटेनमेंट
इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ चुके हैं वो भी इस वेब सीरीज में अपनी
एक्टिंग स्किल्स को शो केस करते नजर आएंगे।
इस
वेब सीरीज का डायरेक्शन युवराज करेंगे, साथ ही युवराज इस सीरीज के लेखक भी
हैं। बतौर निर्देशक युवराज का कहना है यह वेब सीरीज स्कूल लाइफ पर बेस्ड
है। जिसमें स्कूल लाइफ में खट्टी मीठी यादें दोस्ती और मस्ती का कॉमेडी
मिक्स है।
साथ ही
उन्होंने बताया कि सीरीज की कहानी से सभी उम्र के लोग खुद को रिलेट कर
पाएंगे। इस वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग जी फाइव जैसे इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म
पर होगी। इसके साथ ही युवराज अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
इस
वेबसीरीज का शूट ज्यादातर राजस्थान के जयपुर लोकेशन पर होगी। Sanctum
एकेडमी पर ज्यादातर सीन फिल्माए जाएंगे। साथ ही वंशिका वेलफेयर सोसाइटी
एल्गोरिथ्म म्यूजिक स्टूडियो वेडिंग फिल्म, आशीष फिल्म्स सोशडेड फोर
म्यूजिक प्रोडक्शन सह निर्माता है।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें